पीडि़त महिला त्रिवेणी बाई की बेटी के मुताबिक सभी परिजन टीवी देख रहे थे। तभी अचानक सो रही उसकी मां की जोर से आवाज आई। वहां जाकर देखा तो चोटी कटी हुई बिस्तर पर पड़ी हुई थी। चोटी कटने से बदहवास महिला की तबीयत बिगडऩे के बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना की खबर लगते ही थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़ता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
इधर भिलाई में चोटी कटवा की दहशत
२० अगस्त को भिलाई में घर में काम कर रही महिला की चोटी कटने से दहशत फैल गई थी। पीडि़त महिला रूखमणि बाई पति जीवन लाल साहू, घर में काम कर रही थी अचानक उसकी चोटी सिर से नीचे जमीन पर गिर गई। जिससे देखते ही महिला बदहवास होकर चिल्लाने लगी। थोड़ी ही देर में मोहल्ले की सारी औरतें इकट्ठा हो गई। चोटी कटने को लेकर कई तरह की बातें करने लगी। इधर महिला के परिजनों घटना की शिकायत पुलिस की है।
२० अगस्त को भिलाई में घर में काम कर रही महिला की चोटी कटने से दहशत फैल गई थी। पीडि़त महिला रूखमणि बाई पति जीवन लाल साहू, घर में काम कर रही थी अचानक उसकी चोटी सिर से नीचे जमीन पर गिर गई। जिससे देखते ही महिला बदहवास होकर चिल्लाने लगी। थोड़ी ही देर में मोहल्ले की सारी औरतें इकट्ठा हो गई। चोटी कटने को लेकर कई तरह की बातें करने लगी। इधर महिला के परिजनों घटना की शिकायत पुलिस की है।
बता दें कि शहर में इसके पहले चोटी कटने के तीन मामले प्रकाश में आ गए हैं। जोन-2 केएलसी, खुर्सीपार की सातवीं कक्षा की छात्रा दोपहर करीब 3 बजे घर के आंगन में खेल रही थी। ट्यूशन जाने कमरे की ओर बढ़ी, तो देखा कि उसकी चोटी कटकर गिरी थी। यह देखकर वह डर गई। भागकर उसने घर वालों को बताया।
शाम के बाद बच्चों को घर से निकलना बंद
बाल काटे जाने की घटना से लोग दहशत में हैं। शाम होते ही बच्चों का घर से बाहर निकलना बंद कर दिए हैं। खासतौर पर पालक बच्चियों को लेकर फिक्रमंद हो गए हैं। हालांकि अब तक की दोनों घटना दिन की है। इस घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है।
बाल काटे जाने की घटना से लोग दहशत में हैं। शाम होते ही बच्चों का घर से बाहर निकलना बंद कर दिए हैं। खासतौर पर पालक बच्चियों को लेकर फिक्रमंद हो गए हैं। हालांकि अब तक की दोनों घटना दिन की है। इस घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है।
कई लोग अंधविश्वास को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। अफवाह और अंधविश्वास इस कदर हावी है कि लोग तांत्रिकों की सलाह पी घरों के सामने दरवाजे पर नीम की पत्तियां लगा रहे हैं। वहीं लगातार महिलाओं और बच्चियों की चोटी कटवाने की घटना प्रकाश में आने के बाद से लोग दहशत में है।