पुलिस के अनुसार बीते 3 जुलाई की रात में थाना पहुंचकर प्रार्थी संतोष साहू (54 साल) वार्ड नंबर 06 बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया की रात्रि 9.30 बजे प्रार्थी अपने घर के बाहर में भतीजा के साथ बातचीत करते हुए खड़ा था। तभी उसके भाई के घर के सामने साहिल खान उर्फ मो. अकबर द्वारा मोहल्ले के दो लोगों को गाली-गलौज देकर विवाद कर रहे थे। उसी समय वह और उसका भतीजा दोनों ने (cg hindi news) साहिल खान को घर के सामने गाली देने से मना किया था। तभी आरोपी साहिल ने अपने हाथ में रखे लोहे के धारदार हथियार से हमला कर चाचा- भतीजा को चोट पहुंचाया।
यह भी पढ़ें