यह भी पढ़ें: DJ Ban in CG: डीजे बैन का दिखा असर, लोक परंपरा की हुई शानदार वापसी… सोमवार को हुए हवन पूजन के बाद मंगलवार को समितियो द्वारा बाजे-गाजे के साथ यात्रा निकाली गई थी जो शहर के विभिन्न मार्ग व रायपुर रोड होते हुए अमोरा घाट पहुंची। रात तक प्रतिमा प्रवाहित किया गया। वहीं घरों में विराजित गणपति प्रतिमा के साथ-साथ पंडालों में स्थापित किये गये प्रतिमा को विसर्जित किया गया। कुछ गांवों में लोगों ने तालाब में ही प्रतिमा विसर्जित की।
आज पिकरी, मानुपर, विदयानगर, पंजाबी पारा, किसान वार्ड, कोबिया, सिधौरी, लोलेसरा, बैजी, बावनलाख, भिलौरी, अमोरा जेवरी समेत अनेक गांव के लोग प्रतिमा लेकर अमोरा घाट विर्सजन करने पहुंचे थे। आज विसर्जन के दौरान बच्चे भारी उत्साहित नजर आये। जिला मुख्यालय के कुछ पंडालों में मंगलवार को हवन पूजन किया गया इसके बाद बुधवार को प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा ।