बेमेतरा

बेमेतरा में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने हत्याकांड के फरार आरोपी को दबोचा…बीच सड़क में रेता था गला

Teacher Vijay Verma murder case revealed: पारिवारिक विवाद के कारण हुई शिक्षक विजय वर्मा की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। वे जेल में बंद है। वहीं देवा टंडन नाम का एक अन्य आरोपी मामले में फरार चल रहा था।

बेमेतराFeb 18, 2024 / 01:37 pm

Khyati Parihar

CG Crime News: पारिवारिक विवाद के कारण हुई शिक्षक विजय वर्मा की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। वे जेल में बंद है। वहीं देवा टंडन नाम का एक अन्य आरोपी मामले में फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी पतासाजी कर रही थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अब आरोपी देवा टंडन सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें

ट्यूशन जा रही 11वीं की छात्रा को हाइवा ने कुचला, मौत देख भड़के लोगों ने किया तोड़फोड़, चालक को पीटा

बता दें कि पारिवारिक विवाद के चलते शिक्षक विजय वर्मा की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार के चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। पुलिस की विवेचना के दौरान व परिस्थितिजन्य साक्ष्य सहित टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी ललित वर्मा लोलेसरा, तुकाराम साहू किरवई, नागेश्वर रात्रे किरवई, गुलशन ध्रुव गांधीनगर पंडरी रायपुर, सोमेश कोसरे सरस्वती नगर पंडरी रायपुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी देवा टंडन की पतातलाशी कर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी।
शुक्रवार को फरार आरोपी देवकुमार ऊर्फ देवा टंडन पिता श्याम कुमार टंडन 26 साल साकिन भाटापारा जिला बलौदाबाजार को विधिवत गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, गोपाल ध्रुव, आरक्षक राहुल यादव, शिवकुमार सेन एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।
यह भी पढ़ें

युवा ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बना सकते है अपना करियर, फूड ब्लॉगर अली ने बताया यह आसान टिप्स…कर सकते है फॉलो

Hindi News / Bemetara / बेमेतरा में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने हत्याकांड के फरार आरोपी को दबोचा…बीच सड़क में रेता था गला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.