यह भी पढ़ें: CG Thief News: किसान की मेहनत पर फिरा पानी, खेत से 70 बोरा धान चोरी चोरी की जानकारी मिलते ही थानखहरिया पुलिस ने सक्रियता दिखाई। थानाप्रभारी राजकुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बावजूद यह घटना क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ा झटका है। ग्रामीण धनसिंह, बलेश्वर साहू, जितेन्द्र साहू, राजु साहू, मन्नूराम, देवीलाल, अजय ने इस चोरी की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। धान चोरी की इस घटना ने आसपास के गांवों के किसानों को सतर्क कर दिया है।