बेगुसराय। 30 अप्रैल तक पर्यटकों को पावापुरी में जलमंदिर का दीदार नहीं हो पायेगा। भूकंप के कारण पावापुरी के विश्व प्रसिद्ध जलमंदिर को पर्यटकों की सैर के लिए दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार डीएम के आदेश के बाद गिरियक के बीडीओ ने मंगलवार को मंदिर के मेन गेट को बंद करवाया। प्रशासन के निर्णय के कारण पर्यटकों को निराश हो लौटना पड़ा। उन्होंने बताया है कि यह निर्णय भूकंप के कारणवश लिया गया है। दो दिन बाद श्रध्दालू जल मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।