मिजोरम के सीएम ने ट्वीट कर की तारीफ
मिजोरम के सीएम जोरमथंगा ने ट्रेन के रुकते ही उसमें सफर कर रहे श्रमिकों को भोजन पानी और राहत देते ग्रामीणों का एक वीडियो ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया और तारीफ की। यह चर्चा का विषय बना है। ट्रेन के रुकते ही बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन के आउटर पर ग्रामीणों की मदद का यह दृश्य औरों से थोड़ा अलग और प्रेरणादायक है।
कस्बा ढाला के पास 22 मई से राहत का सिलसिला
रेलखंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास कस्बा ढाला की एक घटना ग्रामीणों को झकझोर गई। 22 मई की शाम एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आकर रुकी।इसमें सवार कुछ महिलाएं आसपास के घरों की ओर दौड़ी और बच्चों के लिए दूध और खाना मांग लाईं। कुछ पुरुषों को पास के गड्ढों का गंदा पानी पीता देख आसपास बसे घरों के लोग आहत हो गए। इसके दूसरे ही दिन से ट्रेनों के आते ही दाना पानी देने का दौर शुरु हो गया।
पानी और बिस्किट से शुरु राहत अब बड़े पैमाने पर
23 मई से आसपास के युवकों ने स्पेशल ट्रेनों में चल रहे श्रमिकों को पानी और नाश्ते का सामान देना शुरु किया। देखते देखते कई गांवों के लोगों ने हाथ बंटाना शुरु कर दिया। अब तो बाजाप्ता हुसैना वेलफेयर नामक संस्था बनाकर ग्रामीण श्रमिकों को खाना पानी बांट रहे हैं। आउटर सिग्नल के पास इंतजार में खड़े रहे ग्रामीण आ रही ट्रेनों को रुकने का इशारा करते हैं। ट्रेन के रुकते ही पहले से भोजन, दूध, पानी नाश्ते के पैकेट लिए लोग ट्रेन के डब्बों में दौड़कर श्रमिकों के बीच जरूरी सामान बांटते हैं।
मिजोरम जा रही ट्रेन के यात्रियों ने बनाया वीडियो
मिजोरम जा रही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने पिछले दिनों राहत बांटने के वीडियो बना लिए और इसे सोशल मीडिया में शेयर किया।इसी एक वीडियो को शेयर करते हुए मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए ट्वीट किए और ग्रामीणों के सेवा कार्य की सराहना की। बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मिजोरम सीएम के ट्वीट को लेकर ग्रामीणों को बधाई दी है।