27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब में मिला लापता पूर्व सैनिक का शव, सदमे में पत्नी ने भी दम तोड़ा, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

शादी समारोह में काबरा गए पूर्व सैनिक मोहन सिंह का शव तालाब में मिला। अचानक मिली दुखद खबर से परिजन पहले से परेशान थे, जैसे ही पत्नी गीता देवी को इसका पता चला तो वे सदमे में आ गई और प्राण-पखेरू उड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
beawar news

ब्यावर। शादी समारोह में काबरा गए पूर्व सैनिक मोहन सिंह का शव तालाब में मिला। अचानक मिली दुखद खबर से परिजन पहले से परेशान थे, जैसे ही पत्नी गीता देवी को इसका पता चला तो वे सदमे में आ गई और प्राण-पखेरू उड़ गए। गमगीन माहौल के बीच दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

जवाजा थाना पुलिस के अनुसार शाहपुरा ग्राम के निवासी मोहन सिंह (62) सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त थे। वे परिचित रिश्तेदार के शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए काबरा गए थे। मंगलवार शाम परिजन के फोन नहीं उठाने पर सभी चिंतित हो गए। लगातार संपर्क नहीं होने पर परिजन समारोह स्थल पहुंच गए। पहले तालाब के किनारे फोन मिला।

आसपास तलाशने पर कुछ देर बाद शव तालाब में दिखा। शव को निकालने का प्रयास किया गया। जवाजा थाना पुलिस को सूचना मिलने पर थानाधिकारी महादेव प्रसाद मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को जवाजा अस्पताल पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। गमगीन माहौल के बीच दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी वीडियो देखें

खुशियों में खलल, माहौल गमगीन

शादी समारोह के बीच अचानक पूर्व सैनिक की मौत होने से पूरे गांव व रिश्तेदारों में गमगीन माहौल हो गया। काबरा में शादी समारोह की खुशियों में खलल हो गया। नरेंद्र सिंह शाहपुरा के मुताबिक गांव में सूचना मिलते ही शोक की लहर फैल गई। घरों में चूल्हे नहीं जले। बुधवार को गमगीन माहौल में दम्पती का अंतिम संस्कार किया गया।