हर मां-बाप अपने बच्चों को पालते हैं और कई त्याग भी करते हैं। इन त्यागों के बाद अगर किसी तरीके से बच्चे परिजनों को ठेस पहुंचाते हैं तो वह काफी परेशान हो जाते हैं। इस शोक-पत्रिका को छपवाने के पीछे भी एक आहत पिता है जो बेटी के कारण परेशान हो गए। ये मामला राजस्थान के ब्यावर जिले के बदनोर क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां विमला नाम की लड़की ने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज कर ली और उसे समझाने पर पिता को ही पहचानने से ही इंकार कर दिया। जिससे आहत पिता ने अपनी ही बेटी की शोक पत्रिका छपाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवक ने दे दी जान, पूर्व सभापति के इशारे पर पुलिस करती थी परेशान, चोपाई के साथ लिखा रुला देने वाला 2 पन्नों का नोट
आज है उठावणा
शोक-पत्रिका में लिखा है कि ‘योग लिखी गांव बदनोर से कुम्हार जगदीश का राम-राम बचावसी। अपरच अठे मेरी कुपुत्री विमला कुमारी की मृत्यु हो गई है। सो जिसका 9 दिन का उठावणा मिति मंगसर सुदी ग्यारस बुधवार, दि. 11.12.2024 को रखा है। सो पधारसी। भूल-चूक, माफ करावसी। विक्रम सं. 2081 का।
यह भी पढ़ें
SDM Jyoti Maurya Case से घबराए पति ने पत्नी से करवाया 500 का स्टाम्प साइन, सोशल मीडिया पर वायरल
मां-बाप को पहचानने से किया इंकार
लव मैरिज के बाद बेटी के परिजन उसे घर वापस ले जाने के लिए भी गए लेकिन बेटी ने घर जाने से इंकार कर दिया। जब पुलिस आई तो विमला ने माता-पिता को पहचानने से भी इंकार कर दिया। इस बात से पिता को ज्यादा गहरा आघात लगा और घर आकर उन्होंने बेटी को मरा घोषित करके शोक-पत्रिका छपवा दी। वह बेटी को टीचर बनाना चाहते थे और बीए कराने के बाद बीएड की डिग्री के लिए एडमिशन भी दिला दिया था।