ब्यावर

बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, चीखते रहे घायल युवक, शीशे तोड़कर निकाला बाहर

Rajasthan Road Accident: घटना के बाद ट्रेलर चालक बस स्टैंड पर ट्रेलर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रेलर को जब्त कर लिया है।

ब्यावरJan 20, 2025 / 02:36 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Accident News: ब्यावर के भेरूंदा कस्बे के अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पंप से 200 मीटर की दूरी पर रविवार को भीषण सड़क हादसा में कपास से भरे बेकाबू ट्रेलर ने एक कार को बुरी तरह रौंद दिया। हादसे में कार सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही प्रत्यक्षदर्शी घनश्याम सिंह बनवाड़ा ने घायलों को तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया।
थांवला एसएचओ विमला चौधरी ने बताया कि हादसा दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ। कार में सवार पांचों युवक अजमेर जा रहे थे। घायलों की पहचान महावीर (25) पुत्र रामदेव गुर्जर निवासी बहादरपुरा विजयनगर अजमेर, सागरराम (22) पुत्र रामचंद्र जाट निवासी बांदनवाड़ा, महेंद्र (21) पुत्र कानाराम गुर्जर निवासी बांदनवाड़ा एवं धनराज (25) पुत्र श्योजीराम गुर्जर निवासी खटाना खेड़ा, विजयनगर के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रेलर चालक बस स्टैंड पर ट्रेलर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रेलर को जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें

Accident: हाइवे पर कोहरे में एक के बाद एक टकराए 8 वाहन, ट्रक चालक की मौत, 6 घायल

दुर्घटना के बाद कार में चीख रहे थे घायल युवक

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर स्थित एक होटल पर बैठे प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम सिंह बनवाड़ा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त कार में दर्द से चीख रहे युवकों को घनश्याम सिंह ने बिना देरी किए गाड़ी के शीशे तोड़कर पांचों बाहर निकाला तथा अपनी गाड़ी में डालकर मात्र 10 मिनट के अंतराल में अस्पताल पहुंचा दिया। जिससे समय रहते घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना था कि घायल समय पर आ अस्पताल आ गए, जिससे उन्हें बचाया जा सका। अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Hindi News / Beawar / बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, चीखते रहे घायल युवक, शीशे तोड़कर निकाला बाहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.