बुधवार को हुई वीसी में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए इसकी सख्ती से पालना करने को कहा। वीसी के दौरान आगामी एक जुलाई से शुरू हो रही स्कूलों में प्रवेशोत्सव, पौधरोपण, पुस्तक वितरण जैसी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
शिक्षा मंत्री व शिक्षा संकुल के अधिकारियों ने वीसी में कहा कि स्कूल में पढ़ाई को नियमित रखा जाए, ताकि विद्यार्थी स्कूल व आफ्टर स्कूल गतिविधियों से जुड़ा रहे। इसके लिए विद्यार्थियों को मोबाइल व सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए लगातार ई-कंटेंट भेजा जाएगा। इसके अलावा प्रवेशोत्सव के तहत ऑनलाइन एप पर डाटा अपलोड करने, शाला दर्पण पर मॉनिटरिंग मोड्यूल, 15 जुलाई से पहले नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित करने और प्रतिनियुक्ति पर ड्यूटी कर रहे शिक्षा विभाग के कार्मिकों को रिकॉर्ड अतिशीघ्र देने के निर्देश भी दिए।