वर्धमान गर्ल्स कॉलेज में विविध आयोजन
ब्यावर. श्री वर्धमान कन्या महाविद्यालय में सामाजिक सप्ताह झंकार के महत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्ड बनाओ, आशु भाषण, स्वरचित काव्यपाठ और वाद विवाद प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साह दिखाया। संयोजिका डॉ. नमिता जालान ने बताया कि वाद विवाद का विषय शिक्षित नारी ही सफलता की कहानी लिखती है… विषय रखा गया । कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मेघना अग्रवाल बी. कॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय रिद्धि शाह बी .ए. तृतीय वर्ष व तृतीय स्थान पर ज्योति जांगिड़ बी. ए. तृतीय वर्ष रही। आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा कांजानी बी.ए. द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान पर शिवानी कुमावत बी ए. प्रथम वर्ष व तृतीय स्थान पर पल्लवी खोखर बी ए. तृतीय वर्र्ष रही ।
वाद – विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा कांजानी व रूचिका रावत बी. ए. द्वितीय वर्ष, दीपिका शेवकानी बी. कॉम द्वितीय वर्ष व द्वितीय स्थान पर सेजल जैन बी. सी. ए. द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर पल्लवी खोखर बी ए. तृतीय वर्ष रही । स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपिका सेवकानी बी. कॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पूजा कांजानी बी. ए. द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान पर पल्लवी खोखर बी. ए. तृतीय वर्ष रही। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका रितु शर्मा, पिंकी उपाध्याय, तरूण दुबे, संजय चौहान, सुनील शास्त्री, डॉ. उमा जिंदल , अजयरानी माहेश्वरी , सुमित्रा गोयल, पूजा शर्मा , ओमप्रकाश जारोरिया, अनूप आर्य व गिरीष कुमार बैरवा ने निभाई। कार्यक्रम का प्रारभ डॉ. एस. पी. मेहरा ,उप्राचार्या डॉ. नीरजा उपाध्याय, संयोजिका डॉ. नमिता जालान , छात्रा संघ अध्यक्षा टीना चोहान ने दीप प्रज्जवलन कर किया।