ब्यावर

Rising Rajasthan Summit: ब्यावर जिले में 2845 करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू साइन, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

ब्यावर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राइजिंग राजस्थान के तहत ब्यावर जिले में 2845 करोड़ निवेश के एमओयू किए।

ब्यावरOct 24, 2024 / 08:35 pm

Suman Saurabh

जयपुर। राइजिंग राजस्थान के तहत ब्यावर जिले में 2845 करोड़ निवेश के एमओयू किए। निवेश के फलस्वरुप जिले के लगभग 8 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी व आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
गुरुवार को ब्यावर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी व नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि उद्यमियों के निवेश से राजस्थान आर्थिक रूप से विकसित राज्य बनेगा। सरकार ऊर्जा में तेजी के साथ समझौते कर रही है। जिससे विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आने वाले समय में राजस्थान सक्षम बनेगा एवं उद्योगों को आवश्यकता के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उद्योगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को दूर करेगी।

इन कंपनियों ने किया निवेश

ब्यावर जिले में सबसे बड़ा निवेश श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा 1872 करोड़ का किया गया।  इसके अतिरिक्त अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा भी सीमेंट क्षेत्र में 800 करोड़ निवेश का एमओयू किया गया। इसके अतिरिक्त इंटेक ऑर्गेनिक्स द्वारा केमिकल प्रोडक्ट के क्षेत्र में 36 करोड़, मेसर्स परम अमृत प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एम्यूजमेंट पार्क के लिए 8.9 करोड़ , मेसर्स के.लीन ऑयल एनर्जी द्वारा पेट्रो केमिकल के क्षेत्र में 7.75 करोड़, मेसर्स विनोद कुमार गर्ग द्वारा होटल क्षेत्र में 7.72  करोड़ सहित कुल 52 कंपनियों द्वारा 2845 करोड़ के एमओयू किए गए ।
यह भी पढ़ें

राजसमंद इन्वेस्टर समिट: 5,538 करोड़ रुपए निवेश के लिए 106 इकाइयों ने किए एमओयू

Hindi News / Beawar / Rising Rajasthan Summit: ब्यावर जिले में 2845 करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू साइन, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.