ब्यावर

Good News: आंगनबाड़ी में FREE मिलेगी ये सुविधा, राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद ब्लॉक स्तर पर केंद्रों का हुआ चयन

आंगनबाड़ी में बच्चों को निजी प्ले स्कूलों में मिलने वाली सुविधाएं नि:शुल्क मिलेंगी। राजस्थान सरकार की घोषित योजना में ब्लॉक स्तर पर एक-एक आदर्श आंगनबाड़ी तैयार की जा रही है।

ब्यावरDec 16, 2024 / 08:18 am

Akshita Deora

ब्यावर जिले के सभी छह ब्लॉक में एक आदर्श आंगनबाड़ी बनेगी, जहां बच्चों को निजी प्ले स्कूलों में मिलने वाली सुविधाएं नि:शुल्क मिलेंगी। बजट घोषणा के तहत राज्य सरकार की घोषित योजना में ब्लॉक स्तर पर एक-एक आदर्श आंगनबाड़ी तैयार की जा रही है।
ब्यावर, जवाजा, रायपुर, मसूदा, बर और बदनोर ब्लॉक में आदर्श आंगनबाड़ी बनने के लिए चयन कर लिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ब्यावर की ओर से आदर्श आंगनबाड़ी के लिए बजट भी मिला है। योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी आदर्श आंगनबाड़ी के स्टाफ को जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री ने सम्मानित किया। ब्यावर खास सेक्टर एक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा वैष्णव समेत सभी ब्लॉक के स्टाफ का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया और केंद्रों को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए खुशखबरी, जिला कलक्टर ने दे दिए ये निर्देश

यो मिलेंगी सुविधाएं


जवाजा सीडीपीओ मनीष मीणा के मुताबिक आदर्श आंगनबाड़ी विशेष होंगे। इसमें केंद्र के चारों ओर बाउंड्री, बच्चों को लुभाने वाली सजावटी दीवारें, खिलौने, झूले आदि सुविधाएं मिलेंगी, जहां बच्चों को औपचारिक शिक्षा के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं का फायदा मिलेगा। आदर्श आंगनबाड़ी के लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही कार्य शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें

IMD Double Alert: अगले 72 घंटों के लिए आया डबल अलर्ट, मौसम विभाग ने राजस्थान के इन 8 जिलों में दिया Double Yellow-Orange Alert

Hindi News / Beawar / Good News: आंगनबाड़ी में FREE मिलेगी ये सुविधा, राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद ब्लॉक स्तर पर केंद्रों का हुआ चयन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.