ब्यावर

Rajasthan Election 2023: चिन्हित 225 मतदाताओं से मतदान करवाने घर पहुंचेगी मतदान टोलियां

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर रणभेरी बजने ही वाली है। चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है। मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। इसमें ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 56 हजार पांच सौ मतदाता है।

ब्यावरOct 06, 2023 / 12:29 pm

Nupur Sharma

ब्यावर. ब्यावर विधानसभा क्षेत्र का नक्शा।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ब्यावर। Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर रणभेरी बजने ही वाली है। चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है। मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। इसमें ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 56 हजार पांच सौ मतदाता है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख तीस हजार 496 एवं महिला मतदाता एक लाख 26 हजार चार है। इस बार शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर जो मतदाता मतदान केन्द्र तक जाने में असक्षम है, उन मतदाता के घर पर पोलिंग पार्टी पहुंचेगी। ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से ऐसे 225 मतदाता चिन्हित किए गए है। जो मतदान केन्द्र तक जाने में सक्षम नहीं है। ऐसे मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक जाने एवं कतार को पार कर ईवीएम तक जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने ऐसे मतदाताओं के लिए यह सुविधा शुरु की है।

विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही चुनाव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसके लिए कुल 276 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 183 एवं शहरी क्षेत्र में 93 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन मतदान केन्द्रों तक नहीं पहुंच पाने वाले अस्सी साल से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर जाकर मतदान करवाने की सुविधा रहेगी। इसके लिए अलग से मतदान टोली बनेगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही बीएलओ घर-घर जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर होम वोटिंग की सुविधा लेने का फार्म भरवाएंगे। इसके हिसाब से अलग से मतदान दल का गठन किया जाकर घर-घर जाकर मतदान करवाया जाएगा।

मतदाता : एक नजर
पुनरीक्षण कार्य के बाद मतदाता सूची के अनुसार ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 56 हजार 500 मतदाता शामिल है। इनमें पुरुष मतदाता एक लाख 30 हजार 496 और महिला मतदाता 1 लाख 26 हजार चार शामिल है। इनमें 80 वर्ष से अधिक 4 हजार 698 बुजुर्ग और 2 हजार 783 दिव्यांग शामिल है। जबकि नए युवा मतदाताओं की संख्या 11 हजार 543 होगी।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी का जोधपुर दौरा, सीएम गहलोत पर जमकर बरसे मोदी, देखें वीडियो

इनका कहना है…
जो मतदाता मतदान केन्द्र तक जाने में असक्षम है। ऐसे मतदाताओं के बीएलओ के जरिए आवेदन भरवाए जाएंगे। ताकि उनके मतदान को लेकर व्यवस्था हो सके।-मृदुलसिंह, उपखंड अधिकारी, ब्यावर


पांच मतदान केन्द्र बढ़ाए

सरमालिया मतदान केन्द्र से रामपुरा मेवातियान के 207 मतदाताओं को मकरेड़ा मतदान केन्द्र में जोड़ा गया।
छापरों का बाड़िया मतदान केन्द्र से पानी की टंकी के पास नून्द्री मेन्द्रातान के 250 मतदाताओं को नून्द्री मेन्द्रातान मतदान केन्द्र में जोड़ा गया।
देलवाड़ा के दोनों मतदान केन्द्रों पर 1425 से अधिक मतदाता होने के कारण एक अतिरिक्त मतदान केन्द्र नव सृजित किया गया।
कृषि उपज मण्डी मतदान केन्द्र से सेदरिया के मतदाताओं को सेदरिया मतदान केन्द्र जोड़ा गया। सनातन धर्म कॉलेज मतदान केन्द्र के गणेशपुरा रोड के मतदाताओं के लिए अम्बेडकर भवन उदयपुर रोड पर नया मतदान केन्द्र बनाया गया है।
फतेहपुरिया मतदान केन्द्र से अम्बेडकर कॉलोनी, कुमावत कॉलोनी, 10 सी कॉलोनी व राधाकृष्ण कॉलोनी के 1381 मतदाताओं के लिए नया मतदान केन्द्र के.सी. देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर बनाया गया।
सुरडिया में 1425 से अधिक मतदाता होने के कारण एक अतिरिक्त मतदान केन्द्र नव सृजित किया गया।
गोहाना मतदान केन्द्र के सनवा व नरबदखेडा के लाम्बा के मतदाताओं के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सनवा नया मतदान केन्द्र बनाया गया।
देवल फतेहपुर मतदान केन्द्र के पातलातो का बाडिया ( 161 ) व रानेला ( 142 ) के मतदाताओं को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लबूरी मतदान केन्द्र में जोड़ा गया

यह भी पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी का जोधपुर दौरा, 5900 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, देखें वीडियो


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन मतदान केन्द्र के किलगारी, टीलाखेडा, मेडिया व जस्पाला के मतदाताओं के लिए नया मतदान केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावली (टीलाखेडा) बनाया गया।
टॉडगढ मतदान केन्द्र के केलावास माल का चौड़ा, धूनेट, महादेव दरबार के मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय केलावास (टॉडगढ) बनाया गया।
खोडमाल में 1490 मतदाता होने के कारण एक अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा (खोडमाल) बनाया गया।
बाघमाल में 1425 से अधिक मतदाता होने के कारण एक अतिरिक्त मतदान केन्द्र नवसृजित किया गया।

Hindi News / Beawar / Rajasthan Election 2023: चिन्हित 225 मतदाताओं से मतदान करवाने घर पहुंचेगी मतदान टोलियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.