25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां होली पर भाभियों को जमकर रंगा फिर देवरों के पड़े कोड़े, कार्यक्रम देखने छतों पर जमा हुई भयंकर भीड़

ब्यावर के पाली बाजार में मंगलवार अपराह्न जीनगर समाज की ओर से ऐतिहासिक कोड़ा मार होली का आयोजन किया गया। इसे देखने के लिए ब्यावर सहित आसपास गांवों से लोग बड़ी संख्या में पाली बाजार पहुंचे।

2 min read
Google source verification
kodamar_holi.jpg

ब्यावर के पाली बाजार में मंगलवार अपराह्न जीनगर समाज की ओर से ऐतिहासिक कोड़ा मार होली का आयोजन किया गया। इसे देखने के लिए ब्यावर सहित आसपास गांवों से लोग बड़ी संख्या में पाली बाजार पहुंचे।

jodhpur_news.jpg

अपराह्लन करीब तीन बजे शुरू हुई कोड़़ा मार होली को देखने के लिए पहले से ही लोग बाजार में मकानों की छतों व दुकानों पर खड़े हो गए।

holi_special.jpg

जीनगर समाज पंचायत की ओर से पाली बाजार के बीचों-बीच रंग घुले पानी भरे बड़े-बड़े कई कढ़ाव रखे गए। कोड़ा मार होली शुरू होने से पूर्व लड्डू गोपाल ठाकुरजी की प्रतिमा को सभी कढ़ाव में पंचायत की ओर से होली खिलाई गई।

holi_images.jpg

होली खेलने के लिए जीनगर समाज की सैकड़ों महिलाएं रंग-बिरंगे (कपड़े से बने) कोड़े लेकर आई। कार्यक्रम की घोषणा होते ही जीनगर समाज के देवर भाभियों पर कढ़ाव में भरे पानी के रंग की बौछारें करने लगे। वहीं भाभियां कपड़े से बने कोड़े मारने के लिए उनके पीछे भाग रही थी।

holi_2024_1.jpg

ऐसे दृश्य को देखने के लिए भीड़ पाली बाजार में उमड़ पड़ी। कोड़ा मार होली के बाद समाज की ओर से विजेता रहे लोगों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर समाज की ओर से गुलाल व फूलों की वर्षा की गई। मकानों व दुकानों की छतों पर बैठे लोग कोड़ा मार होली को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते नजर आए।