14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

गले पर झपट्टा मार चेन छीन भाग छूटा बदमाश

-शहर के मेवाड़ी गेट के पास की घटना, नियत अंतराल से लगातार हो रही घटनाएं  

Google source verification

शहर के मेवाड़ी गेट के पास रविवार शाम को एक महिला घूमने जा रही थी। इस दौरान चौराहे पर खड़ी महिलाएं आपस में बतिया रही थी। उसी समय मोटरसाइकिल सवार युवक ने एक झपट्टा मार कर महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। बाद में मोटरसाइकिल लेकर ब्रह्मानन्द मार्ग की ओर भाग छूटा। घटना के बाद मौके पर खासी भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।जानकारी अनुसार पन्ना कॉलोनी निवासी सुशीला देवी अपनी बहु शाने जैन के साथ शाम को घूमने गई थी। वे ब्रह्मानन्द चौराहा तक घूमकर वापस लौट रही थीं। इस दौरान मेवाडी गेट के पास दो परिचित महिलाएं मिल गई। चारों ही महिलाएं वहां पर खड़ी होकर बतियाने लगी। इस दौरान मेवाडी गेट की ओर से मोटरसाइकिल पर एक युवक आया। उसने सुशीला देवी के गले पर एकाएक झपट्टा मारा। चेन तोड़कर मोटरसाइकिल पर ब्रह्मानन्द चौराहा की ओर भाग निकला। महिलाएं कुछ समझ पाती तब तक मोटरसाइकिल सवार युवक ढाई तोला की सोने की चेन के साथ भाग छूटा। मामले की जानकारी मिलने पर एएसआई तेजाराम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। पुलिस अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश में जुटी है।जिस जगह झपटी चैन, वहां पर लगे सीसीटीवी

जिस मकान के सामने चेन स्नेचिंग हुई, वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। उच्चकों के हौसले इतने बुलंद है कि सीसीटीवी लगे होने एवं चार महिलाएं समूह में खड़े होने के बावजूद वारदात को अंजाम दे दिया। वहां पर मौजूद लोगों को चेन छीनने की जानकारी लगते ही पीछे भागे। तब तक वह तेजी से निकल भागा। इसके बाद कुछ युवक मोटरसाइकिल लेकर उसके पीछे पहुंचे लेकिन चेन छीनकर भागने वाले का पता नहीं लगा। युवक लाल रंग की मोटरसाइकिल पर था। उसने हेलमेट लगा रखा था।

और भी हुई वारदातें, नहीं दे रहे शिकायत

घटना के बाद वहां पर एकत्र महिलाओं ने बताया कि इस तरह की वारदातें और भी हुई है। अब तक चेन स्नेचिंग की एक भी वारदात का खुलासा नहीं होने से कई लोग शिकायत करने से भी परहेज करने लगे। इससे पहले भी चांगगेट, नेहरु गेट सहित अन्य स्थानों पर भी चेन स्नेचिंग की वारदातें हो चुकी है।