14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

पैदल पुल को हटाया, अब शुरू होगा नया निर्माण

रेलवे स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के काम ने पकड़ी गति, अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी यात्रियों को, एस्केलेटर लगाने का जल्द होगा काम शुरू  

Google source verification

अमृत स्टेशन योजना के तहत ब्यावर रेलवे स्टेशन के नए भवन व प्लेटफॉर्म शेल्टर कार्य तेजी से चल रहा है। मरम्मत और नवनिर्माण के कार्य को लेकर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पैदल पुल को बंद कर दिया गया है। हाइड्रो के माध्यम से पैदल पुल को स्टेशन के बाहर रख दिया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां पर एस्केलेटर लगाया जाएगा। यहां पर दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएगी। पैदल पुल को हटाने के बाद एस्केलेटर लगाने का काम जल्द ही शुरू होगा।

अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर काम चल रहा है। गुरुवार को फुट ओवरब्रिज को हटवाने के लिए रेलवे के अधिकारी व तकनीकी टीम गुरुवार सुबह ही स्टेशन पहुंच गई। सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए फुटओवर ब्रिज को हाइड्रो के माध्यम से उठा दिया गया। इसको धीरे-धीरे प्लेटफार्म के ऊपर से होते हुए एवं बिजली के तार से बचाते हुए प्लेटफार्म के बाहर ले गए। जहां पर डीएफसी लाइन एवं प्लेटफार्म के मध्य सुरक्षित रखवा दिया गया। इस दौरान तकनीकी अधिकारी व आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान मौजूद रहे। पैदल पुल को हटाए जाने के दौरान बडी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जिन्हें सुरक्षा के लिहाज से नजदीक नहीं जाने दिया।यह सुविधाएं मिलेगी स्टेशन पर

स्टेशन पर अमृत योजना के तहत नए प्रवेश द्वार के साथ ही नए भवन में टिकट, आरक्षण खिड़की और पूछताछ खिड़की भी तैयार की जाएगी। यात्रियों को सुविधाओं में वृद्धि करने के मकसद से ब्यावर रेलवे स्टेशन पर मुख्य भवन का विस्तार, द्वितीय प्रवेश द्वार का प्रावधान, प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास और अलग प्रवेश और निकास द्वार, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च का प्रावधान, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष, नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान, बेहतर साइनेज का प्रावधान, बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था जैसी सुविधाएं शामिल है।