14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

योजनाओं की क्रियान्विति की जानी हकीकत

-स्वायत्त शासन विभाग की उपनिदेशक ने किया औचक निरीक्षण  

Google source verification

स्वायत्त शासन विभाग की उपनिदेशक भावना गर्ग ने बुधवार को नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया। गर्ग ने नगर परिषद की अलग-अलग शाखाओं का जायजा लिया तथा हेरिटेज भवन का अवलोकन भी किया। उन्होंने कर्मचारियों की उपिस्थति पंजिका की जांच कर रिक्त पदों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आजादी से पहले के 1910 में लगे शिलालेख का अवलोकन किया। यहां के अतीत के बारे में जानकारी ली। आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने हैरिटेज भवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह भवन आजादी से पहले का है एवं शहर की नगर परिषद सालों पुरानी है। इसमें साठ वार्ड है। दो लाख से अधिक जनसंख्या है। शहरवासियों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले, इसको लेकर प्रयास कर रहे हैं। उपनिदेशक भावना गर्ग ने आयुक्त को जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए आवेदन लिए जा रहे हैं, पुराने लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों का भी जल्द ही निस्तारण कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास योजना में पानी व बिजली को लेकर आ रही समस्या का निराकरण करवाया जाएगा। इसको लेकर विभाग में आपसी समन्वय से काम कर इसका निस्तारण करवाया जाएगा। उप निदेशक गर्ग ने शाखा प्रभारियों से भी योजनाओं की क्रियान्विति की जानकारी ली। इस दौरान अधिशाषी अभियंता सुनील यादव व मनोज शर्मा भी मौजूद रहे।महिला दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की ली जानकारी

महिला दिवस पर समारोह का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां की जा रही है। उपनिदेशक ने इसकी तैयारियों को लेकर आयुक्त से चर्चा की। इस आयोजन में लाभार्थी व शहरवासी अधिक से अधिक शामिल हों, इसको लेकर तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने बुधवार को आयोजित किए गए शक्ति वंदन कार्यक्रम की जानकारी ली।

सभा भवन का होगा निर्माणआयुक्त श्रवणराम चौधरी ने बताया कि नगर परिषद के पुराने सभाभवन में ही साधारण सभा सहित अन्य बैठकों का आयोजन होता है। शहर में वार्डों की संख्या बढ़कर साठ हो गई है। ऐसे में नए सभा भवन की आवश्यकता है। इसका निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए पुराने रिकार्ड रूम के जर्जर हो चुके स्थान पर इसका निर्माण करवाया जाएगा।