नदी में बाड़े, चारागाह में दुकानें
ब्यावर. निकटवर्ती ग्राम जालिया प्रथम से लेकर पातलातों का बाडिया तक करीब एक किलोमीटर लम्बे क्षेत्र में करीब 200 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। इससे नदी अवरुद्ध हो रही थी। तहसील प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र रहे। तहसीलदार रमेशचंद बहेडिया के साथ तहसील की टीम ग्राम जालिया पहुंची। जालिया प्रथम सेक्टर से लेकर पातलातों का बाडिया तक करीब एक किलोमीटर नदी एवं चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हो रखा था। तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवाया। टीम ने कांटो की बाड़, पत्थर की चारदिवारी, केबिन सहित अन्य अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र रहे। कार्रवाई के दौरान कैलाशचंद, प्रभूसिंह रावत, राजेश, लोकेश मीणा, के. के. शर्मा, विक्रम यादव, मेघराज सहित अन्य शामिल रहे। सालों से हो रखा था कब्जातहसील प्रशासन के अनुसार नदी के पास कई सालों से कब्जा हो रखा था। लोगों ने नदी के आस-पास अतिक्रमण कर रखा था। नदी में अंग्रेजी बबूल उग जाने से पानी की आवाजाही में भी रुकावट हो रखी है। तहसील प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाया एवं लोगों को नदी व चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी।