इनका कहना है… बिजयनगर रोड पर करीब एक साल पहले डब्ल्यूबीएम करवाया था। इसके बाद सीवरेज लाइन डाले जाने के चलते संबंधित एजेंसी ने सड़क निर्माण करवाने को लेकर लिखकर दिया। इस सड़क का काम सीवरेज निर्माण एजेंसी की ओर से ही करवाया जाना है।
-एस.एस. सलूजा, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ब्यावर