डिवायडर क्षतिग्रस्त होने पर हटाने की मांग उठने लगी। नगर परिषद प्रशासन ने डिवायडर हटाकर समतलीकरण का काम शुरू कर दिया। यह कार्य एक सप्ताह से चल रहा है। समतलीकरण का कार्य होने के साथ ही मुख्य बाजार में अव्यवस्था बढऩे लगी है। दुपहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किग शुरु हो गई है। इसके आस-पास मनमर्जी से ठेले वाले कतार बनाकर खड़े हो जाते है। अस्थाई अतिक्रमण के कारण बाजार सिमट कर महज दस फीट का रह गया है, जबकि मुख्य बाजार में दिनभर लोगों की आवाजाही लगी रहती है। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहाहै।
मुख्य बाजार में डिवायडर पर वाहन पार्क करने की व्यवस्था शुरू की गई। डिवायडर पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इसके बाद धीरे-धीरे बाजार के दोनों ओर भी वाहन खड़े करना शुरू कर दिए हैं। इससे अव्यवस्था दिनों दिन बढ़ रही है,जबकि सीवरेज लाइन डाले जाने के बाद सीसी सड़क का निर्माण हो चुका है। इसके अलावा फुटपाथ का काम भी हो गया है।