गहलोत अध्यक्ष
ब्यावर. बैकुण्ठ धाम हिंदू सेवा मंडल छावनी की बैठक ओमप्रकाश गार्गीय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चम्पालाल गहलोत को नियुक्त किया गया। इसके अलावा कार्यकारणी भी घोषित की गई। जिसमें सरंक्षक पद पर ओमप्रकाश गार्गीय व लालचंद दगदी, उपाध्यक्ष शंकरलाल ग्वाला व मूलचंद जाटव, महासचिव कमलेश कुमार, संयुक्त सचिव ओमप्रकाश दगदी, कोषाध्यक्ष प्रहलाद टांक, भंडार शिवलाल जांगिड तथा सदस्य के रूप में पृथ्वीराज जाटव, जगदीश प्रसाद छीपा, हनुमान चौधरी, ओमप्रकाश गहलोत, चौथमल कच्छावा, राजेन्द्र टांक, रणजीत सांखला व ललूराम ग्वाला को शामिल किया गया।
ब्यावर. बैकुण्ठ धाम हिंदू सेवा मंडल छावनी की बैठक ओमप्रकाश गार्गीय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चम्पालाल गहलोत को नियुक्त किया गया। इसके अलावा कार्यकारणी भी घोषित की गई। जिसमें सरंक्षक पद पर ओमप्रकाश गार्गीय व लालचंद दगदी, उपाध्यक्ष शंकरलाल ग्वाला व मूलचंद जाटव, महासचिव कमलेश कुमार, संयुक्त सचिव ओमप्रकाश दगदी, कोषाध्यक्ष प्रहलाद टांक, भंडार शिवलाल जांगिड तथा सदस्य के रूप में पृथ्वीराज जाटव, जगदीश प्रसाद छीपा, हनुमान चौधरी, ओमप्रकाश गहलोत, चौथमल कच्छावा, राजेन्द्र टांक, रणजीत सांखला व ललूराम ग्वाला को शामिल किया गया।