प्रदेश में ग्रामीण बस परिवहन सेवा के लिए टैंडर निकाला गया। १७ संवेदकों ने भाग लिया। जल्द ही कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे।
पंकज कपूर, कार्यकारी प्रबन्धक (ग्रामीण ) रोडवेज मुख्यालय जयपुर पहले के करोड़ों रुपए बकाया
पूर्व में जब बसों का संचालन होता था, उस समय के करोड़ों रुपए रोडवेज में प्रदेश भर के संवेदकों के बकाया चल रहें हैं। उदारहण के लिए ब्यावर के मनजीतसिंह हुड़ा के करीब ७८ लाख, केकड़ी के रमेश सुवालका के करीब १ करोड़ ८ लाख बकाया बताए जाते है। इनका कहना है कि तीन साल पहले का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया जा रहा है और एेसे में वे परेशान है।
रोडवेज मुख्यालय की ओर से प्रदेश भर के लिए ४५० बसों की निविदा निकाली गई। इसमें ब्यावर डिपो को बसें मिलेगी और आस पास के ग्रामीण क्षेत्र बस सेवा से जुड़ सकेंगे। ब्यावर आगार के मुख्य प्रबन्धक रघुराजसिंह राजावत ने बताया कि १५ बसों के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है, जितनी बसों की स्वीकृति मिलेगी, उसकी के अनुसार संचालन किया जाएगा।