नगर परिषद की ओर से कचरा निष्पादन संयंत्र लगाए जाने है। अब तक नगर परिषद सीमा में कचरा निष्पादन संयंत्र नहीं लगाया जा सका है। इन संयंत्रों के जरिए गीले कचरे व सूखे कचरे का निष्पादन कर खाद सहित अलग-अलग किए जाने थे। इसके लिए परिषद प्रशासन की ओर से निजी संस्थाओं से भी सम्पर्क किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके अलावा पॉलीथिन को अलग से संग्रहित कर इसको निस्तारण किया जाना था। अब तक इसकी क्रियान्विति नहीं हो सकी है।
शहरी क्षेत्र में 45 वार्ड थे और इन वार्डों से कचरा संग्रहण के लिए पन्द्रह ऑटो टीपर लगाए गए। जो आवश्यकता से कम थे। अब वार्ड साठ हो गए है और एेसे में दस और ऑटो टीपर क्रय करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर ऑटो टीपर क्रय किए जाएंगे।