ब्यावर

कार्यकारिणी का गठन, गुप्ता अध्यक्ष, झालानी सचिव

beawarकार्यकारिणी का गठन, गुप्ता अध्यक्ष, झालानी सचिव

ब्यावरJan 23, 2020 / 07:20 pm

sunil jain

कार्यकारिणी का गठन, गुप्ता अध्यक्ष, झालानी सचिव

ब्यावर. नारी शक्ति संगठन की कार्यकारिणी की बैठक देलवाड़ा रोड स्थित एक गार्डन में हुई। इसमें 2020 से 2022 तक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें ममता गुप्ता को अध्यक्ष, सारिका यादव को उपाध्यक्ष, अश्विनी झालानी को सचिव, भावना पंवार को कोषाध्यक्ष, सोनिया सर्वा को मीडिया प्रभारी, सीमा कुरडि़या व रिंकू पालडि़या को प्रबन्धक तथा सुमन झंवर व इन्द्रा सोनी को संरक्षक नियुक्त किया गया।
टेंट व दरियां भेंट की
ब्यावर. महावीर इन्टरनेशनल ब्यावर केन्द्र के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाड़ में सर्दी से बचाव के लिए टेंट व दरियां भेंट की गई। मनीष व्यास ने भविष्य में भी हर आवश्यकता के लिए सहयोग का भरोसा दिया। संस्था प्रधान दिनेश सोनी ने आभार जताया। सचिव सुशील छाजेड,़ संरक्षक ज्ञानचन्द कोठारी, सदस्य विनोद कूमट आदि मौजूद रहे।
पथ संचलन निकाला
ब्यावर. सुभाष जयंती के अवसर पर उदयपुर रोड स्थित आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से पथ संचलन निकाला गया। सभापति नरेश कनोजिया, विद्यालय अध्यक्ष सुरेन्द्र खंडेलवाल, सचिव गोविन्द सेन, सहमंत्री मनोज टेलर, प्रधानाचार्य लादूराम सिरवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संचलन नगरपरिषद से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ गिब्सन हॉस्टल पहुंचकर समापन हुआ। इसी प्रकार पीपलाल स्थित आदर्श विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में जयंती मनाई गई। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता हुई जिसमें लोकेशसिंह, युवराजसिंह, तराना, ललिता विजेता रहे। मंच संचालन नरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य नरेन्द्र पारीक ने पारितोषिक वितरण किया।

Hindi News / Beawar / कार्यकारिणी का गठन, गुप्ता अध्यक्ष, झालानी सचिव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.