हर समय हादसा का डर : सर्दी और बारिश में यह झाडिय़ां गिली रहती है। विद्युत ट्रांसफार्मर और इनकी करंट प्रभावित तारों के सम्पर्क में आने के कारण कई बार इन झाडिय़ों में भी करंट प्रवाहित हो जाता है। करंट प्रवाहित झाडियों की चपेट में आने से जनहानिक का खतरा बना रहता है।
बेजुबान होते है शिकार : भुख के कारण कई बार मवेशी या फिर गौवंश हरी झाडिय़ों को खाने की कोशिश में कई बार करंट प्रवाहित तारों या करंट प्रवाहित झाडिय़ों के सम्पर्क में आ जाते है और अकाल मौत का ग्रास बन जाते है।
गर्मी में आग का खतरा : गर्मी के सीजन में यह झाडिय़ां सूख जाती है। इस सीजन में तेज गर्मी के कारण इन सूखी झाडिय़ों में आग लग जाती है और इसके कारण इन विद्युत ट्रांसफार्मरों के भी जलने की संभावना बनी रहती है। गर्मी में ऐसे कई जगह हादसें भी होना आम बात होती है। लेकिन ट्रांसफार्मरों से घिरी झाडिय़ों को हटाने या कटाने की सुध नहीं ली जाती।