लम्बे समय के इंतजार के बाद इस साल जुलाई में सतपुलिया विस्तारीकरण में छत डालने की कवायद शुरू की गई। यह काम करीब एक माह में पूरा हो गया। इसके बाद लोगों को उम्मीद थी बीच में लगे अवरोधक हटाकर दोनों ओर रेलिंग लगा दी जाएगी और यातायात सुगम हो सकेगा, लेकिन सीवरेज कार्य के कारण यह काम रोक दिया गया और लोगों को सुविधा नहीं मिल सकी। अब सीवरेज कार्य शुरू हो गया है तो यह कार्य भी जल्द होने की उम्मीद है।
शहर के प्रवेश मार्ग अजमेर रोड की खस्ता हालत वाहन चालकों व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क पर बने गड्डे व बिखरी पड़ी कंकरीट सहित इन गड्डो में भरे नाले नालियों के गंदे पानी के कारण यहां से आवागमन ही मुश्किल हो गया है। हाइवे पर सरपट दौडऩे वाले वाहन भी जैसे ही शहर में प्रवेश करते है तो इस सड़क पर वाहन सहित सवारियां हिचकोले खाने को मजबूर है। सीवरेज कार्य के कारण यह कार्य अटका पड़ा है और सीवरेज का काम पूरा होने पर यह काम गति पकडेग़ा।
सीवरेज लाइन के कारण काम अटका था। अब शुरू हो गया है। अजमेर रोड पर डिवाइडर निर्माण का काम चल रहा है। प्रयास रहेगा कि अगले माह तक अजमेर रोड व सतपुलिया विस्तारीकरण का अध्ूारा पड़ा काम पूरा कर दिया जाए। -एस.एस.सलूजा, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग ब्यावर