ब्यावर

फिर किया भवन सीज, नगर परिषद ने की कार्रवाई

फिर किया भवन सीज, नगर परिषद ने की कार्रवाई

ब्यावरNov 07, 2019 / 08:15 pm

kali charan

फिर किया भवन सीज, नगर परिषद ने की कार्रवाई

ब्यावर. नगर परिषद की ओर से स्टेशन रोड स्थित पूर्व में सीज की गए भवन को वापस सीज किया गया। नगर परिषद प्रशासन को इन दुकानों को खोले जाने का अंदेशा होने पर यह कार्रवाई की गई। नगर परिषद की ओर से 25 मार्च को स्टेशन रोड स्थित निर्मित स्वर्ण गंगा डवलप्र्स एवं बी.एल.टावर में अवैध रुप से किए गए निर्माण के चलते सीज किया गया। परिषद ने ताले लगाकर व सील-चपड़ी की थी। परिषद प्रशासन की ओर से तैयार की गई मौका रिपोर्ट में माना कि ताले लगाकर सील चपड़ी की जाना प्रतीत हुई। ऐसे में आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को भवन परिसर को नवीन ताले व सील चपड़ी लगाकर अधिगृहित किया गया।
मरणोपरान्त नेत्रदान
ब्यावर. अमृतकौर चिकित्सालय में गुरुवार को मरणोपरान्त नेत्रदान कराया गया। जमालपुरा निवासी रामलाल की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उनके परिजनों ने मरणोपरान्त नेत्रदान की सहमति दी। अजमेर आई बैंक सोसायटी के डॉ. भरत शर्मा की टीम ने कोर्निया उत्र्सजित किया। इस दौरान दृष्टि सेवा संस्थान के सी.एन.शर्मा, महेन्द्र चौहान, राधेश्याम पोरवाल, ओमप्रकाश नुवाल, अशोक नुवाल, पुखराज बालोटिया,अनिल बालोटिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Beawar / फिर किया भवन सीज, नगर परिषद ने की कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.