ब्यावर. अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज शनिवार प्रात: आठ बजे अग्रवाल फतेहपूरिया बगीची में ध्वजारोहण के साथ होगा। इस अवसर पर अग्रवाल समाज की ओर से अग्रेसन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद शिशु प्रदर्शनी का आयोजन होगा। फतेहपूरिया बगीची में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। शाम को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। 21 से 30 सितबर तक आयोजित होने वाले महोत्सव के तहत विविध प्रतियोगिताओं सहित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रमों के विधिवत आयोजन को लेकर अलग-अलग समितियों का गठन कर जिमेदारियां सौपी गई है। महोत्सव के तहत रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस दिन ही अग्र फन फेयर का आयोजन भी होगा। सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दिन ही युवतियों व महिलाओं के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसके अलावा 25 सितबर को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 26 सितबर को कवि समेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 सितबर को अग्रसेन महाराज की शोाायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर जयंती संयोजक पवन रायपुरिया, सहसंयोजक अमित बंसल, अशोक गोयल, निखिल जिंदल, कमल बंसल, आर.सी. गोयल, निर्मल बंसल, नरेश मितल, श्यामसुंदर सिंहल, राजेश्वर अग्रवाल, श्रवण बंसल, गणेशप्रसाद बुद्धिया, अनिल सर्राफ, रमेश बंसल, शैलेन्द्र गुप्ता, भरत मंगल सहित अन्य उपस्थित थे।