
कान्हा की मटकी फोड़ी, माखन मिश्री का भोग चखा /चौपड़ का सेठ महोत्सव
कान्हा की मटकी फोड़ी, माखन मिश्री का भोग चखा
चौपड़ का सेठ महोत्सव
ब्यावर. शहर के मालियान चौपड़ पर सेठ के पाण्डाल में समिति के कार्यकर्ताओं ने दही हाण्डी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया। सेठ के दरबारियों ने मिलकर कान्हा की मटकी फोड़ी एवं माखन मिश्री का भोग चखा। चौपड़ का सेठ के दरबार मे तीसरे दिन विशाल गरबा रास का आयोजन रखा गया। जिसमें शहर के युवक युवतियों ने बढ़ चढ़कर गरबा रास में भाग लिया। गरबा रास के लिए नि:शुल्क गरबा की ड्रेस दी गई एवं गरबा रास करने वालो को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। चौपड़ का सेठ के दरबार में चौथे दिन गुरुवार को महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक लाख इक्यावन हजार बतियों से महाआरती की जाएगी एवं तत्पश्चात श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें अजमेर से सूफी भजन गायक कलाकार जॉन अजमेरी एवं जयपुर से भजन गायिका आशा कुमावत भजनों की प्रस्तुति देगी। साथ ही चौपड़ का सेठ को 56 भोग का श्रृंगार किया जाएगा।
Published on:
04 Sept 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
