scriptगूंजा अहिंसा परमोधर्म का संदेशÓ | beawar | Patrika News
ब्यावर

गूंजा अहिंसा परमोधर्म का संदेशÓ

गूंजा अहिंसा परमोधर्म का संदेशÓभगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव : शोभायात्रा में उमड़ा सकल जैन समाज

ब्यावरApr 17, 2019 / 02:00 pm

sunil jain

गूंजा अहिंसा परमोधर्म का संदेश

गूंजा अहिंसा परमोधर्म का संदेशÓ



ब्यावर. श्री सकल जैन समाज के तत्वावधान में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बुघवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महावीर जयंती पर्व की शुरुआत सूर्योदय के साथ ओसवाल पंचायती नोहरे में नवकार महामंत्र जप, भक्तामर स्त्रोत एवं प्रभु स्तवन से की गई। श्रावक-श्राविकाओं ने एक घटे तक भावपूर्व रसास्वादन किया। पाली बाजार स्थित श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से जैन पताकाओं के साथ जुलूस की शुरुआत की गई। जुलूस में भगवान के रथ, भगवान महावीर के जीवन चरित्र एवं जैन धर्म के सिद्धांतों को जीवंत करने वाली नयनाभिराम झांकियांं शामिल की गई। जुलूस में हाथी, घोड़े तथा जयपुर का बैंड भी शामिल हुआ। शोभायात्रा में भगवान महावीर से जुड़े वृतांतों की विभिन्न आकर्षक झांकियां सजाई गई। विभिन्न के विद्यार्थियों ने झांकियों में भाग लिया। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
शोभायात्रा के पश्चात विनोद नगर स्थित जवाहर भवन में सकल जैन समाज का सामूहिक भोज हुआ। एक साथ सैकड़ों लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। व्यवस्था में समता युवा संघ, प्राज्ञ युवा मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, खरतरगच्छ युवा संघ, तपागच्छ युवा संघ, मरूधर केशरी युवा संघ, वद्र्धमान जैन संघ, महावीर नवयुवक संघ, जैन दिवाकर युवा संघ, समता, प्राज्ञ, तेरापंथ, जैन दिवाकर, मरुधर केसरी, भगवती मल्लि, भक्ति, कुशल, रत्न हितेशी, शांत क्रांत, नानक प्राज्ञ, जयमल जैन, जैन सोशल गु्रप गु्रप संगिनी, स्पार्कल आदि महिला मंडलों ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।

Hindi News / Beawar / गूंजा अहिंसा परमोधर्म का संदेशÓ

ट्रेंडिंग वीडियो