जवाजा थानाधिकारी महादेव प्रसाद ने बताया कि ब्यावर से भीम की तरफ बिना नंबर की सफेद कार में नियम विरुद्ध कैश ले जाए जाने की मुखबिर से सूचना मिली। इस पर कलातखेडा तिराहे पर नाकाबन्दी कर दी गई। बिना नंबर की संदिग्ध कार आते ही पुलिस ने उसे रुकवाया और तलाशी ली।
कार सवार भीम थाना क्षेत्र के बरार गांव निवासी लक्ष्मण सिंह (45), चन्द्रजीत सिंह (28) और उम्मेद सिंह (30) से नकदी के संबंध में वैध बिल या कागजात मांगे गए। तीनों युवकों के पास ऐसा कोई कागजात नहीं मिला। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए अंदेशा जताया है कि उक्त रुपए किसी अपराध में प्रयुक्त हो सकते हैं।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम में जिला स्पेशल टीम के जितेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, भवानी सिंह, रिछपाल, राजुराम, सुरेन्द्र, जवाजा पुलिस टीम के नगेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, रविन्द्र, मुकेश आदि शामिल हैं।