ब्यावर

Good News: राजस्थान में यहां 30 बड़ी कंपनियां करेगी सीधी भर्ती, 18 दिसंबर को लगेगा शिविर, जानें जरूरी दस्तावेज और चयन प्रक्रिया

Rajasthan News: शिविर में राजस्थान प्रदेश सहित देशभर से 25 से 30 बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। शिविर में युवाओं को उनके डिग्री, डिप्लोमा के आधार पर सीधे रोजगार से जोड़ा जाएगा।

ब्यावरDec 10, 2024 / 12:53 pm

Akshita Deora

Direct Recruitment: ब्यावर में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गणेशपुरा में जिला स्तरीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होने वाले शिविर की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
ब्यावर और जैतारण क्षेत्र में करीब 9 हजार से ज्यादा बेरोजगार रजिस्टर्ड है, जिन्हें मोबाइल के माध्यम से रोजगार सहायता शिविर में आमंत्रित किया गया है। शिविर में राजस्थान प्रदेश सहित देशभर से 25 से 30 बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। शिविर में युवाओं को उनके डिग्री, डिप्लोमा के आधार पर सीधे रोजगार से जोड़ा जाएगा। सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) वनफूल जाट ने बताया कि ब्यावर में पहली बार जिला स्तरीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें

महिलाओं और बालिकाओं की होगी बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार के 1 साल पूरे होने पर मिलेंगे ये ‘तोहफे’

शिविर को लेकर ब्यावर व जैतारण के रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड कुल 9000 से अधिक बेरोजगार युवाओं के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्र से भी युवा पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराकर मेले में भाग ले सकेंगे। योग्यता के आधार पर कंपनियां योग्य युवाओं को भर्ती करेगी।

कौशल के आधार होगा चयन

रोजगार सहायता शिविर में देशभर की नामी कंपनियों के प्रतिनिधि ब्यावर पहुंचे। युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे। कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में रिक्त पदों के लिए योग्य और कुशल उमीदवारों का चयन करेंगी। रोजगार चाहने वाले युवाओं को अपनी योग्यता, अनुभव और कौशल के आधार पर कंपनियों के प्रतिनिधि सीधा संवाद करेंगे।
यह भी पढ़ें

जयपुर के कलाकार ने 2 साल में बनाई थी PM मोदी को भेंट की गई ये खास तलवार, 7 दृश्यों में दिखाई है महाराणा प्रताप के शौर्य और पराक्रम की कहानी

ये दस्तावेज होना जरूरी

शिविर में भाग लेने वाले युवाओं को सलाह दी गई है कि वे अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचें। साथ ही, उन्हें अपने कौशल और उपलब्धियों का सही तरीके से प्रस्तुत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। सहायक निदेशक जाट ने कहा यह रोजगार शिविर ब्यावर और जैतारण जैसे क्षेत्रों के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और करियर निर्माण की दिशा में बड़ा कदम है। विभाग का प्रयास है कि हर युवा को उसके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध होंगे। रोजगार शिविर का उद्देश्य न केवल युवाओं को रोजगार से जोड़ना है, बल्कि स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र में दक्षता का विकास करना भी है।

Hindi News / Beawar / Good News: राजस्थान में यहां 30 बड़ी कंपनियां करेगी सीधी भर्ती, 18 दिसंबर को लगेगा शिविर, जानें जरूरी दस्तावेज और चयन प्रक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.