चेहरे को मॉइस्चराइज रखना (Keep face moisturized)
विंटर सीजन में स्किन में नमी की कमी हो जाती है, जिससे स्किन रूखी, सूखी और डल नजर आने लगती है। इसलिए अपनी स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है। ज़्यादातर पुरुष अपनी स्किन को समय-समय पर मॉइस्चराइज रखना जरूरी नहीं समझते, जिससे उनकी त्वचा बेजान नजर आती है। सर्दियों के मौसम में विटामिन C और विटामिन E से भरपूर मॉइस्चराइजर लगाना बेहद ज़रूरी है, जिससे चेहरे की नमी बनी रहे। स्किनकेयर का पहला स्टेप ही चेहरे को मॉइस्चराइज रखना है, इसलिए इसे इग्नोर न करें।लिप्स को भी मॉइस्चराइज रखें (Keep lips moisturized)
विंटर सर्दियों में सिर्फ स्किन ही नहीं, बल्कि लिप्स भी बेजान होने लगते हैं। इसकी वजह सर्दी में पानी कम पीना हो सकता है। इसलिए सर्दियों में पानी जरूर पिएं, ताकि आपके लिप्स हाइड्रेट रहें। आप होंठों पर नमी बनाए रखने के लिए हाइड्रेटिंग लिप बाम का उपयोग कर सकते हैं, जिससे होंठों की नमी बनी रहेगी। या फिर देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। होंठ मॉइस्चराइज होने के साथ-साथ गुलाबी भी रहेंगे।हैंड क्रीम भी जरूर लगाएं (Be sure to apply hand cream also)
इसे भी पढ़ें- Winter Skincare Tips: सर्दी आने से पहले त्वचा पर दिखने लगी हैं सफेद- सफेद लाइनें, तो झटपट अपनाए ये घरेलू नुस्खें चेहरे के स्किनकेयर के साथ-साथ अपने हाथों को भी हाइड्रेट रखें, जिससे हाथों का रूखापन दूर होगा। महिलाएं बॉडी का ख्याल तो रखती हैं, लेकिन पुरुष नहीं रखते, जिसकी वजह से उनके हाथ ज्यादा रूखे लगते हैं। आप अपने हाथों को नारियल के तेल से मॉइस्चराइज रख सकते हैं, किसी भी बॉडी लोशन या फिर एवोकाडो, नीम जैसी अन्य क्रीम से भी रख सकते हैं।