चेहरे को मॉइस्चराइज रखना (Keep face moisturized)
विंटर सीजन में स्किन में नमी की कमी हो जाती है, जिससे स्किन रूखी, सूखी और डल नजर आने लगती है। इसलिए अपनी स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है। ज़्यादातर पुरुष अपनी स्किन को समय-समय पर मॉइस्चराइज रखना जरूरी नहीं समझते, जिससे उनकी त्वचा बेजान नजर आती है। सर्दियों के मौसम में विटामिन C और विटामिन E से भरपूर मॉइस्चराइजर लगाना बेहद ज़रूरी है, जिससे चेहरे की नमी बनी रहे। स्किनकेयर का पहला स्टेप ही चेहरे को मॉइस्चराइज रखना है, इसलिए इसे इग्नोर न करें।
लिप्स को भी मॉइस्चराइज रखें (Keep lips moisturized)
विंटर सर्दियों में सिर्फ स्किन ही नहीं, बल्कि लिप्स भी बेजान होने लगते हैं। इसकी वजह सर्दी में पानी कम पीना हो सकता है। इसलिए सर्दियों में पानी जरूर पिएं, ताकि आपके लिप्स हाइड्रेट रहें। आप होंठों पर नमी बनाए रखने के लिए हाइड्रेटिंग लिप बाम का उपयोग कर सकते हैं, जिससे होंठों की नमी बनी रहेगी। या फिर देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। होंठ मॉइस्चराइज होने के साथ-साथ गुलाबी भी रहेंगे। चेहरे के स्किनकेयर के साथ-साथ अपने हाथों को भी हाइड्रेट रखें, जिससे हाथों का रूखापन दूर होगा। महिलाएं बॉडी का ख्याल तो रखती हैं, लेकिन पुरुष नहीं रखते, जिसकी वजह से उनके हाथ ज्यादा रूखे लगते हैं। आप अपने हाथों को नारियल के तेल से मॉइस्चराइज रख सकते हैं, किसी भी बॉडी लोशन या फिर एवोकाडो, नीम जैसी अन्य क्रीम से भी रख सकते हैं।
पुरुष भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें (Men should also not forget to apply sunscreen)
कोई भी मौसम हो, लेकिन त्वचा को धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगानी चाहिए। इसके इस्तेमाल से आप सूरज की किरणों से तो बचेंगे ही, साथ ही आपकी स्किन भी फेयर होगी और उम्र बढ़ने के लक्षण भी कम होंगे। आप अपनी स्किन के हिसाब से सनस्क्रीन चुन सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि SPF का रेट ज्यादा हो।
शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें (Use shaving cream)
ज्यादातर पुरुष शेविंग के दौरान शेविंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते, जिसकी वजह से स्किन पर जलन और दरारें हो जाती हैं। अगर आप ड्राई स्किन से बचना चाहते हैं, तो शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करना न भूलें। दाढ़ी में शेविंग क्रीम या लोशन लगाने के बाद ही शेव करें। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है। आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं शेविंग करते समय।