15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन के पैरों में पायल पहनने से होते है अनेक फायदे, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

पायल के बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा रहता है पायल की आवाज से पूरे घर में सकारात्मकता भी आती है

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Dec 15, 2020

payaldesigns66.jpg

नई दिल्ली। शादी के बाद दुल्हन के पैरों में पाजेब का बहुत अधिक महत्व है इसके बिना तो हर सुहागन का श्रृंगार अधूरा रहता है। इसलिए जब भी किसी लड़की की शादी होती है उनकी सजावट की लिस्ट में पायल को होना काफी जरूरी होता होता है। पैरों का पायल भारतीय दुल्हनों के लिए महत्वपूर्ण श्रृंगार में से एक है।इसके खनकने से ना केवल घर की नकारात्मकता दूर होती है। बल्कि इसके की तरह के फायदे भी देखने को मिलते है। पैरों में पायल पहनने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है, जिसके बिना दुल्हन का सोलह श्रृंगार भी अधूरा माना जाता है।

payaldesigns-55.jpg

दुल्हन के पैरों में पायल का महत्व धार्मिक नजरिए से महत्वपूर्णहमारे देश में दुल्हन के पैरों में पायल पहनने का रिवाज काफी पुराने समय से होता चला आ रहा है। लेकिन अब यह फैशन स्टेटमेंट भी बन चुका है। धार्मिक ग्रथों के अनुसार पायल पहनने से सेहत के साथ घऱ की नाकारात्मकता दूर होती है।

payaldesigns33.jpg

सेहत के लिए भी फायदेमंद है पायल पायल पहनने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है,इससे पैरों का दर्द, पीरियड्स दर्द, गायनोलॉजिकल डिस्ऑर्डर, इंफर्टिलिटी और हार्मोंस इम्बैलेंस जैसे समस्याओं निजात मिलता हैं।

payaldesigns22.jpg

आजकल मार्केट पैशन के हिसाब से इसका काफी लेटेस्ट डिजाइन्स देखने को मिल रही हैं। जो ब्राइडल के पैरों की खूबसूरती को और अधिक बढ़ाने में मदद करते हैं।

payaldesigns11.jpg

ब्राइडल के पैरों में पूरी तरह से भरी हुई पायल की डिजाइन काफी अच्छी लगती है।