Carrot Face Pack: सर्दियों में दमकती त्वचा के लिए गाजर से बनाएं ये 5 आसान फेस पैक
Carrot Face Pack: सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी गाजर बेहद लाभदायक होते है। आज हम आपको गाजर के 5 फेसपैक बताएंगे जो सर्दी में ग्लो बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे।
Carrot Face Pack: सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान लगने लगती है। ऐसे में अगर आप अपनी त्वचा को प्राकृतिक निखार और पोषण देना चाहती हैं तो गाजर से बने फेस पैक आपकी मदद कर सकते हैं। गाजर में मौजूद विटामिन A, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं और उसे मुलायम और चमकदार बनाते हैं। आइए जानते हैं गाजर से बने 5 आसान और असरदार फेस पैक (Carrot Face Pack), जो आपकी त्वचा को स्वस्थ और दमकती बनाएंगे।
Carrot Face Pack: 1. गाजर और दही का फेस पैक (Carrot and curd face pack)
अगर आपकी त्वचा बेजान और रूखी लग रही है, तो यह पैक आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
कैसे बनाएं:
1. इसे बनाना बहुत आसान हैं। इसके लिए आप एक चम्मच गाजर का पेस्ट, एक चम्मच गाजर का रस और एक चम्मच दही को मिक्स कर लें।
2. पेस्ट बनाने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक रखें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। फायदा: यह फेस पैक त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है।
2. गाजर और नींबू का फेस पैक (Carrot and Lemon Face Pack)
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो गाजर और नींबू का फेस पैक आपके लिए बेहद असरदार हो सकती हैं।
कैसे बनाएं:
1. इसके लिए सबसे पहले आप दो गाजरों को प्रेशर कुकर में नरम होने तक पकाएं और उन्हें ठंडा कर लें। 2. उसके बाद इसमें एक चम्मच शहद और आधा नींबू का रस मिला लें। इसे 15-20 मिनट तक हल्के हाथ से मसाज कर लगा लें और फिर साफ पानी धो लें।
3. गाजर और खीरे का फेस पैक (Carrot and Cucumber Face Pack)
अगर आप स्किन पर ग्लो और फ्रेशनेस चाहती हैं तो गाजर और खीरे का फेस पैक आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।
कैसे बनाएं:
1. 2-3 बड़े चम्मच गाजर के रस में 1 बड़ा चम्मच खीरे का रस और 1 बड़ा चम्मच मलाई मिला लें। 2. इस मिक्सचर को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
फायदा: यह पैक त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है। जिससे स्किन फ्रेश महसूस करती है।
4. गाजर और अंडे का फेस पैक (Carrot and Egg Face Pack)
गाजर और अंडा एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं। यह बेजान स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं।
कैसे बनाएं:
1. 1 बड़ा चम्मच गाजर के रस में 1 बड़ा चम्मच दही और अंडे का सफेद भाग मिलाएं। 2. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट तक रखें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
5. गाजर और बेसन का फेस पैक (Carrot and gram flour face pack)
गाजर और बेसन का फेस पैक डिटॉक्सिफाइंग के लिए बेहद फायदेमंद होते है।
कैसे बनाएं:
1. इसके लिए आप एक छोटी कटोरी गाजर के रस में 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच शहद मिला लें। 2. पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
फायदा: यह पैक त्वचा की गहराई से सफाई करता है और उसे मुलायम बनाता है।
संबंधित विषय:
Hindi News / Beauty Tips / Carrot Face Pack: सर्दियों में दमकती त्वचा के लिए गाजर से बनाएं ये 5 आसान फेस पैक