अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से परेशान हो गए हैं तो आप कुछ सरल घरेलू उपाय अपना सकते हैं। ये उपाय आपके दोमुंहे बालों (Treat Split Ends) की समस्या को कम करने के साथ बालों को पोषण और मजबूत भी बनाते हैं। आइए इन असरदार घरेलू उपाय के बारे में जानते हैं।
Treat Split Ends : नारियल तेल और शहद का मास्क
नारियल तेल और शहद बालों को गहराई से पोषण देते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या को कम करते हैं। इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच शहद मिला लें। इसे स्कैल्प और बालों के सिरों पर अच्छे से मालिश करते हुए लगाएं। 30-40 मिनट के बाद हल्के शैम्पू से धो लें। ऐसा करने से आपके बाल स्वस्थ और मजबूत बनें रह सकते हैं।अंडा और जैतून तेल का पैक
अंडा और जैतून का तेल बालों के लिए बहुत फादेमंद होते हैं। अंडे में प्रोटीन और जैतून का तेल बालों को नमी प्रदान करता है। आप इसे बनाने के लिए एक अंडा फोड़कर उसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिला लें । अंडा और जैतून तेल के पेस्ट को बालों पर लगाकर 20-30 मिनट तक छोड़ दे और फिर ठंडे पानी अच्छे से बाल धो लें। अगर आप सप्ताह में 1-2 बार लगाते हैं तो इससे दोमुंहे बालों की समस्या को काफी हद तक कम हो सकता हैं।एलोवेरा जेल
एलोवेरा बालों के लिए सबसे लाभकारी होता हैं। एलोवेरा बालों को नमी देकर टूटने से बचाता है। आप इस पैक को बनाने के लिए ताजे एलोवेरा जेल को बालों के जड़ पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह बालों को धो लें। यह उपाय बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने में मदद करता है।पपीता और दही का मास्क
पपीता और दही शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता हैं। पपीता बालों को पोषण देता है, जबकि दही बालों को मुलायम बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए आप एक पके हुए पपीते को मैश कर लें और उसमें दो चम्मच दही मिला लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद ठन्डे पानी से बाल को अच्छे से धो लें। इस उपाय को करने से कुछ दिनों में ही आपके बाल सिल्की और दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकता हैं। यह भी पढ़ें: कंगना और तापसी जैसे सॉफ्ट और बाउंसी कर्ली बालों के लिए आजमाएं 5 आसान घरेलू कंडीशनर