ब्यूटी टिप्स

Homemade Hair Care Tips: सर्दी के मौसम आते ही आपके बालों की चमक हो जाती है गायब? तो इन 6 घरेलू नुस्खे से पाएं राहत

Homemade Hair Care Tips: इन आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप सर्दियों में भी अपने बालों को चमकदार और मजबूत बनाएं रख सकते हैं।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 03:58 pm

Nisha Bharti

Homemade Hair Care Tips

Homemade Hair Care Tips: सर्दी का मौसम आते ही ठंडी हवा और रूखेपन की वजह से बाल अपनी चमक खोने लगते हैं। ऐसे में बाल न सिर्फ बेजान लगते हैं, बल्कि टूटने भी लगते हैं। अगर आप अपने बालों को फिर से स्वस्थ और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो घर में मौजूद कुछ आसान चीजों का इस्तेमाल कर इन्हें फिर से मुलायम और चमकदार बना सकती हैं। आइए जानते हैं, इन 6 बेहतरीन घरेलु नुस्खे के बारे में जो आपके बालों को इस ठंड में मुलायम और चमकदार रख सकते हैं।

Homemade Hair Care Tips: 1. प्याज का रस (Onion Juice)

    प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें सल्फर होता है। जो बालों के टूटने को कम करता है और जड़ों को मजबूत बनाता है। इसे लगाने के लिए ताजे प्याज का रस निकालें और स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

    2. पेपरमिंट तेल (Peppermint Oil)

    Peppermint Oil For Hair
      अगर आप स्कैल्प को ठंडक और रिलैक्स करना चाहती हैं, तो पेपरमिंट तेल से बेहतर कुछ नहीं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है। एक चम्मच पेपरमिंट तेल को नारियल तेल में मिलाएं और स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें और एक घंटे बाद धो लें।
      यह भी पढ़ें: सर्दी में हो गए हैं डैंड्रफ से बेहद परेशान तो फिटकरी के पानी में इन 3 बेजोड़ चीजों का करें इस्तेमाल

      3. रोजमेरी तेल (Rosemary Oil)

      Rosemary Oil For Hair
        रोजमेरी तेल बालों के झड़ने को कम करने के लिए जाना जाता है। यह स्कैल्प को पोषण देकर बालों को घना बनाता है। आप इसे किसी कैरियर ऑयल (जैसे नारियल या बादाम तेल) में मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।

        4. एलोवेरा (Aloe Vera)

        Aloe Vera For Hair
          एलोवेरा बालों के लिए नैचुरल मॉइश्चराइजर है। यह स्कैल्प की खुजली, डैंड्रफ और रूखेपन से राहत दिलाता है। एक ताजा एलोवेरा पत्ता लें। उसका जेल निकालकर बालों और स्कैल्प पर लगाएं और फिर 20-30 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें।
          यह भी पढ़ें: झड़ते बालों को चाहते हैं रोकना तो बस 10 मिनट तक करें ये 3 योगासन

          5. मेथी के बीज (Fenugreek Seeds)

          Fenugreek Seeds For Hair
            मेथी के बीज प्रोटीन और आयरन से भरपूर होते हैं। जो बालों की मजबूती और शाइन के लिए फायदेमंद होते हैं। रातभर भिगोए हुए मेथी के बीजों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसे बालों और स्कैल्प पर लगाकर 25-30 मिनट बाद धो लें। यह नुस्खा बालों की शाइन और मजबूती बढ़ाने में मदद करता है।
            यह भी पढ़ें: सर्दियों में बाल हो जाते हैं चिपचिपे? इन आसान घरेलू उपायों से पाएं राहत

            6. नारियल तेल (Coconut Oil)

            Coconut Oil For Hair
              नारियल तेल बालों के लिए सबसे बेस्ट तेलों में से एक है। यह गहराई तक पोषण देता है और बालों को डैमेज से बचाता है। हल्का गर्म नारियल तेल लें और स्कैल्प पर धीरे-धीरे मसाज करें। इसे रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह माइल्ड शैंपू से धो लें।

              संबंधित विषय:

              Hindi News / Beauty Tips / Homemade Hair Care Tips: सर्दी के मौसम आते ही आपके बालों की चमक हो जाती है गायब? तो इन 6 घरेलू नुस्खे से पाएं राहत

              Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.