Sensitive Skin Care Tips: 1. दूध और शहद का इस्तेमाल (Use Of Milk And Honey)
2. बेसन और हल्दी का फेस पैक (Gram Flour And Turmeric Face Pack)
यह भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियों का नामो निशान मिटा देंगे ये अमरूद के पत्ते, ऐसे लगाएंगे तो जल्द दिखेगा असर
3. दही का फेस पैक (Curd Face Pack)
4. ऑलिव ऑयल और शहद का मिश्रण (Olive Oil And Honey Mixture)
यह भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा को बनाए रखें चमकदार, डाइट में शामिल करें ये 7 सुपरफूड्स
5. आलू और गुलाब जल (Potato And Rose Water)
6. एवोकाडो और शहद (Avocado And Honey)
7. नारियल तेल (Coconut Oil)
यह भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरे की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड टोनर, जानें बनाने का तरीका
8. ठंडे पानी से चेहरा धोना (Washing Face With Cold Water)
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।