scriptPapya Facepack: पपीता के साथ मिला के लगाए ये 1 चीज, चंद दिनों में चेहरा का ग्लो दमक उठेगा | Papya Facepack apply this 1 thing mixed with papaya your face will glow in a few days home remedy | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Papya Facepack: पपीता के साथ मिला के लगाए ये 1 चीज, चंद दिनों में चेहरा का ग्लो दमक उठेगा

Papya Facepack: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, रिजल्ट कुछ नहीं दीखता । ऐसे में घरेलू नुस्खा काम आ सकता है। पपीता फेस का इस्तेमाल करें, यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

जयपुरNov 29, 2024 / 02:51 pm

MEGHA ROY

Papya Facepack

Papya Facepack

Papya Facepack: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी खूबसूरत चेहरे की निखार को बरकरार रखने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, खासकर महिलाएं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता और ऊपर से दाग-धब्बे हो जाना एक समस्या सा लगता है। ऐसे में पपीता फेस पैक काम आ सकता है क्योंकि पपीता में विटामिन A और C गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ उसे निखारते हैं। अगर इसे शहद में मिलाकर लगाया जाए, तो चंद दिनों में आपका ग्लो दमक उठेगा। यह फेसपैक त्वचा को सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है, और झाइयां या दाग-धब्बे भी कम करता है। जानिए रेसिपी।

पपीता और शहद फेस पैक बनाने का तरीका और उसके फायदे (Method of making papaya and honey face pack and its benefits)

सामग्री
1-2 टुकड़े पपीता (पका हुआ)
1 चमच शहद

बनाने का तरीका (Method of making)

पहले पके पपीते को अच्छे से मैश कर लें और उसमें शहद डालकर अच्छे से मिला लें, ताकि एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें- Winter Skin Care: सर्दियों में रखें चेहर का ख्याल, 4 स्किनकेयर नुस्खे | Skin Health | Lifestyle News

पपीता और शहद का फायदे (Benefits of papaya and honey)

-पपीता और शहद का मिश्रण त्वचा को साफ और निखरा बनाता है, जिससे चेहरा चमकने लगता है।
-पपीता में विटामिन A और C होते हैं, जो त्वचा को गहरे से पोषण देते हैं और उसे स्वस्थ बनाए रखते हैं।
-शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है, जिससे त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है।
-यह फेस पैक दाग-धब्बे और झाइयां कम करने में मदद करता है।
-नियमित उपयोग से चेहरे पर एक प्राकृतिक और ताजगी भरा ग्लो आता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Beauty Tips / Papya Facepack: पपीता के साथ मिला के लगाए ये 1 चीज, चंद दिनों में चेहरा का ग्लो दमक उठेगा

ट्रेंडिंग वीडियो