यहां है पांच असरदार तेल के नाम (Here are the names of five effective oils)
नारियल का तेल (Coconut Oil): नारियल का तेल फायदेमंद है बालों के साथ-साथ अपनी स्किन और होंठों को हाइड्रेट रखने के लिए। इससे स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने में मदद मिलती है। तिल का तेल (Sesame Oil): कई लोग जोड़ों के दर्द और सूजन की समस्या से परेशान रहते हैं। तिल का तेल इस समस्या में मदद कर सकता है। सरसों का तेल (Mustard oil): सरसों का तेल पाचन शक्ति को बढ़ाता है और एसिडिटी की समस्या को ठीक करता है। यह तेल डाइजेस्टिव जूस को भी बेहतर करने में मदद करता है।
कैस्टर ऑयल (Castor Oil): कब्ज की समस्या है तो आपको कैस्टर ऑयल नाभि में जरूर डालना चाहिए। इसमें नैचुरल लेक्सटिव होते हैं। नीम का तेल (Neem oil): अगर आपको एक्ने की समस्या है तो नाभि में नीम का तेल जरूर डालें। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जिससे स्किन भी हेल्दी रहती है और इंफेक्शन से बचने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- Men Skincare Tips: पुरुष ये स्किनकेयर रूटीन फॉलो ‘न’ करें वरना लड़कियां जलभून जाएंगी
नाभि में तेल डालने के फायदे (Benefits of pouring oil into the navel)
नाभि में तेल डालने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। यह ब्लोटिंग से बचाने, इम्युनिटी बूस्ट करने, स्ट्रेस कम करने, नींद अच्छी होने और शरीर को रिलैक्स करने में मदद करता है। डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।