ब्यूटी टिप्स

Green Peas Face Pack : चमकदार और ग्लो स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं हरी मटर का स्पेशल फेस पैक

Green Peas Face Pack: सर्दियों में चेहरे चमकदार और ग्लो स्किन पाने केलिए हरी मटर से बने इन फैसपैक्स का इस्तेमाल करें।

जयपुरDec 05, 2024 / 05:23 pm

Nisha Bharti

Green Peas Face Pack

Green Peas Face Pack : सर्दियों में हरी मटर सबसे पसंदीदा सब्जियों में से एक होता है। ठण्ड के मौसम में मटर आसानी से बाजार में मिल जाती है। हरी मटर खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत फादेमंद होता है। हरी मटर में विटामिन-C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। मटर स्किन की रंगत को निखारकर अंदर से साफ करके ग्लो बनाता है।
सर्दियों में ठंडी और शुष्क हवा के कारण स्किन रूखी हो जाती है, जिस वजह से ड्राई स्किन जैसी समस्या सामने आने लगती है। इसलिए आज हम आपके लिए हरी मटर से बनने वाले फेस पैक लेकर आए है। ये सर्दियों में स्किन में नमी बनाएं रखने में मदद करती है। साथ ही इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर ड्राई स्किन की समस्या से भी निजात मिल सकती है। आइए जानते हैं हरी मटर (Green Peas Face Pack) फेस पैक को घर पर कैसे बना सकते हैं।

मटर और पपीते से बनने वाले फेस पैक की सामग्री

2 कप मटर

1 कप कटा हुआ पपाती

2 चम्मच गुलाब जल

1 चम्मच चंदन पाउडर

Green Peas Face Pack: मटर और पपीते के फेस पैक बनाने की विधि

1. फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले मटर और पपीता को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें।
2. इसके बाद इस पेस्ट को एक बाउल या साफ बर्तन में निकाल लें। फिर इसमें 2 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच चंदन या हल्दी पाउडर डालकर मिक्स कर लें।

3. फेस पैक लगाने से पहले आप चेहरे को कच्चे दूध या ठंडे पानी से साफ कर लें।
4. इसके बाद मटर और पपीते के बने पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें।

5. 15-20 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
6. मटर और पपीते के फेस पैक को सप्ताह में दो बार लगाएं। इस फेस पैक को नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर ड्राई स्किन की समस्या दूर हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरे की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड टोनर, जानें बनाने का तरीका

    मटर और हल्दी से बनने वाले फेस पैक की सामग्री

    Green Peas And Turmeric Face Pack
    2 कप उबली हुई मटर

    1 चम्मच शहद

    1 चम्मच हल्दी

    2 चम्मच दही

    1 चम्मच एलोवेरा

    एक नींबू का रस

    मटर और हल्दी के फेस पैक बनाने की विधि

    1. मटर और हल्दी फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले उबली हुई मटर को मिक्सी में अच्छे से पीस लें।

    2. इसके बाद इस पेस्ट को एक साफ कटोरी में निकाल लें। फिर इसमें 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच एलोवेरा डालकर मिक्स कर लें।
    3. फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले आप अपने फेस को अच्छे से क्लीन्जर से साफ कर लें।

    4. अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए ऐेसे ही छोड़े दें।
    5. 15-20 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें।

    6. मटर और हल्दी के फेस पैक को सप्ताह में दो बार लगाएं। इस फेस पैक को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके रफ और बेजान स्किन खूबसूरत और चमदार बन सकते हैं।
    यह भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन और बालों के लिए फायदेमंद पपीता का हलवा, इस खास विधि से बनाएं

    डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

    संबंधित विषय:

    Hindi News / Beauty Tips / Green Peas Face Pack : चमकदार और ग्लो स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं हरी मटर का स्पेशल फेस पैक

    Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.