scriptBanana Peel Benefits: केले के छिलके से पाएं निखरी त्वचा, जानें इसके 5 कमाल के फायदे | Know 5 Banana Peel Benefits For Glowing Skin | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Banana Peel Benefits: केले के छिलके से पाएं निखरी त्वचा, जानें इसके 5 कमाल के फायदे

Banana Peel Benefits: आज के समय में लोग सुन्दर दिखने के लिए न जानें कितने तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहें हैं। जो कीमती तौर पर बहुत महंगे भी होते है, जिसको हर कोई अफोर्ड नहीं कर पता। आइये जानते हैं केले के छिलके से कैसे त्वचा को निखार सकते है और इसके बेशकीमती फायदे।

जयपुरNov 26, 2024 / 12:00 pm

Nisha Bharti

Banana Peel Benefits

Banana Peel Benefits

Banana Peel Benefits: आज के समय में सुन्दर दिखने के लिए हम सभी महंगे-महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने पर जोर देते हैं, पर हम अक्सर भूल जाते हैं कि नेचुरल चीजें जितनी प्रभावी हो सकती हैं उतने महंगे प्रोडक्ट नहीं। हमारी रसोई में पाएं जाने वाला एक साधारण सा केला न केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि इसके छिलके में भी स्किन के लिए अद्भुत फायदे छिपे होते हैं। केला अक्सर हम खाते हैं, लेकिन उसके छिलके को हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं। क्या आप जानती हैं कि यही केला का छिलका आपकी त्वचा को निखारने और उसे स्वस्थ बनाने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं केले के छिलके के 5 प्रमुख फायदे जो आपकी त्वचा को जवां और चमकदार बना सकते हैं।

1. पिंपल्स और मुंहासों से राहत

केले के छिलके (Banana Peel Benefits) में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है। जो मुंहासों और पिंपल्स को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसमें मौजूद जिंक और विटामिन C त्वचा के छिद्रों को साफ करते हैं और बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है। यदि आपको लगातार पिंपल्स की समस्या रहती है तो आप केले के छिलके को सीधे चेहरे पर रगड़ सकते हैं। यह एक प्राकृतिक उपाय है जो आपके त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाए रखता है।

2. झुर्रियों को कम करना

केले के छिलके (Banana Peel Benefits) में एंटी-ऑक्सिडेंट्स और विटामिन E की भरपूर मात्रा होती है। जो उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद कर सकती है। यह आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाता है और झुर्रियों को कम करने में सहायक होता है। झुर्रियों को कम करने के लिए आप केले के छिलके को अपनी त्वचा पर हल्के से रगड़ें और इसे 10-15 मिनट तक छोड़ दें। इससे आपकी त्वचा टाइट और चमकदार बनी रहेगी।

3. त्वचा में निखार लाना

केले के छिलके (Banana Peel Benefits) में त्वचा को निखारने के गुण होते हैं। इसमें पाए जाने वाले प्राकृतिक एंजाइम्स और विटामिन्स त्वचा के मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। जिससे त्वचा अधिक चमकदार और मुलायम बनती है। अगर आपकी त्वचा थकी हुई और डल दिखती है तो केले के छिलके को चेहरे पर रगड़कर आप अपने स्किन को तरोताजा और चमकदार बना सकती हैं।

4. त्वचा की सूजन और जलन में आराम

यदि आपकी त्वचा में किसी प्रकार की जलन या सूजन है तो केले का छिलका (Banana Peel Benefits) आराम पहुंचा सकता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करते हैं और त्वचा को राहत पहुंचाते हैं। आप केले के छिलके का सफेद हिस्सा सूजन जलन वाली जगह पर रगड़ें। यह जलन को आराम और खुजली को कम करता है। यह एक आसान और प्राकृतिक उपाय है। जो घर पर आसानी से आजमा कर आप राहत पा सकते है।

5. मुंहासों के दाग-धब्बों को हटाना

केले के छिलके (Banana Peel Benefits) में ल्यूटिन नामक एंटी-ऑक्सिडेंट होता है जो त्वचा को जीवित और रंगतदार बनाता है। यह मुंहासों के दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मददगार होता है। यदि आप मुंहासों के दाग से परेशान हैं तो केले के छिलके को दाग वाले जगहों पर हल्के से रगड़ें और कुछ समय बाद ठंडे पानी से धो लें। यह आपके स्किन के दाग को धीरे-धीरे गायब कर सकता है और आपकी त्वचा को साफ बनाएं रखने में मददगार हो सकता है।

Hindi News / Beauty Tips / Banana Peel Benefits: केले के छिलके से पाएं निखरी त्वचा, जानें इसके 5 कमाल के फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो