ब्यूटी टिप्स

Pimples: शादी से पहले चेहरे पर निकल आए पिंपल तो इन आसान टिप्स से पाएं राहत

Rid of Pimples: अगर आपकी शादी होने वाली है और चेहरे पर पिंपल नजर आने लगे हैं तो उन्हें हटाने के लिए आप इन घरेलू नुस्खे की मदद ले सकती हैं।

जयपुरDec 02, 2024 / 05:41 pm

Nisha Bharti

Rid of Pimples

Pimples: शादी का दिन हर दुल्हन के लिए जिंदगी का सबसे खास दिन होता है। हर लड़की चाहती है कि इस दिन वो सबसे खूबसूरत और परफेक्ट नजर आए। लेकिन अगर शादी के दिन या उससे पहले चेहरे पर एक भी पिंपल निकल आए तो पूरा मूड खराब हो जाता है। अगर आपकी भी शादी नजदीक है और चेहरे पर पिंपल नजर आने लगे हैं तो परेशान मत होइए। आइये जानते हैं, कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिनसे आप अपनी त्वचा को चमकदार और पिंपल से राहत पा सकती हैं।

1. चंदन और हल्दी का लेप (Sandalwood And Turmeric Paste)

अगर शादी से पहले आपके चेहरे पर पिंपल्स या दाने निकल गए हैं तो आप चंदन और हल्दी का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और निखर सकती है। चंदन में एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। जो कील-मुंहासों को खत्म करने में मदद करते हैं। यह त्वचा पर ब्लीच की तरह काम करता है और स्किन को साफ और चमकदार बनाता है।

2. एलोवेरा (Aloevera)

एलोवेरा को स्किन का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है। अगर आप इसे रोजाना लगाएं तो इससे मुंहासे, दाग-धब्बे और रूखापन दूर हो जाता है। यह न सिर्फ त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, बल्कि सनबर्न और एजिंग की समस्या को भी कम करता है। सर्दियों में खोई हुई नमी वापस पाने और शादी के दिन चमकदार त्वचा पाने के लिए एलोवेरा जेल जरूर लगाएं।

3. बर्फ (Ice)

शादी के दिन अचानक निकले पिंपल को छिपाने के लिए बर्फ एक बेहतरीन उपाय है। आप इसके लिए एक आइस क्यूब लें और इसे 5-10 मिनट तक पिंपल पर हल्के हाथों से लगाएं। इससे सूजन और लालिमा तुरंत कम हो जाएगी। इसके बाद कंसीलर और फाउंडेशन की मदद से आप इसे आसानी से छिपा सकती हैं।

4. ग्रीन टी (Green Tea)

ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं। जो मुंहासों को ठीक करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डुबोकर रखें और ठंडा होने पर इसे पिंपल वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही समय में आपको फर्क महसूस होने लगेगा। ग्रीन टी नुस्खा स्किन को आराम और साफ बनाने में बहुत असरदार होता है।

5. नीम का फेस पैक (Neem Face Pack)

नीम को आयुर्वेद में सबसे गुणकारी माना गया है। इसमें एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जो दाने और मुंहासों को जड़ से खत्म कर देते हैं। नीम का पेस्ट बनाकर पिंपल वाली जगह पर लगाएं और 5-10 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन साफ और हेल्दी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियों का नामो निशान मिटा देंगे ये अमरूद के पत्ते, ऐसे लगाएंगे तो जल्‍द दिखेगा असर

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Beauty Tips / Pimples: शादी से पहले चेहरे पर निकल आए पिंपल तो इन आसान टिप्स से पाएं राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.