Homemade Tint: खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती हैं अब चाहे वो लड़के हो या लड़कियां। सुन्दर दिखने के लिए लोग मार्केट में मिल रहे कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करते है। लेकिन, इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि इस सर्दी आपके बेजान होंठ और गाल सॉफ्ट बना रहे लिए तो इसके लिए घरेलू नुस्खे बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आइए जानते हैं, इन 3 होममेड टिंट (Homemade Tint) के बारे में जो आपकी त्वचा को पोषण और आपके लुक को नैचुरल बना सकते है।
1. हिबिस्कस टिंट (Hibiscus Tint)
हिबिस्कस का फूल रंग और खूबसूरती दोनों में बेहद खास होते हैं। यह फूल त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। हिबिस्कस से बना टिंट आपके फटे गालों और बेजान होंठों को नेचुरल बनाने के लिए परफेक्ट होता हैं।
कैसे बनाएं?
1. इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले 2-3 ताजे हिबिस्कस फूल लें और उन्हें अच्छे से धोकर उनकी पंखुड़ियों को अलग कर लें। 2. इसके बाद आप पंखुड़ियों को अच्छे से मिक्सर में पीस लें और उनका रस निकाल लें।
3. इतना करने के बाद आप इस रस में थोड़ा-सा एलोवेरा जेल मिलाकर एक मुलायम, सॉफ्ट टिंट तैयार कर लें और एक छोटे डिब्बे में स्टोर करके अपनी स्किन पर सप्ताह में 2 बार लगा सकते हैं।
2. रोज टिंट (Rose Tint)
गुलाब के फूलों का सौंदर्य और उसकी खुशबू सदियों से दुनिया को आकर्षित करती रही है। गुलाब से बना टिंट न केवल आपके चेहरे को ताजगी देता है, बल्कि यह स्किन को भी ठंडक और नमी प्रदान करता है।
कैसे बनाएं?
1.इसे बनाना बेहद आसान हैं। इसके लिए आप ताजे गुलाब के कुछ पंखुड़ियां लें और उन्हें धोकर मिक्सी में पीस लें। 2. इसके बाद पीसी हुई पंखुड़ियों को एक कप पानी में उबालें और फिर छानकर इस पानी को ठंडा होने दें।
चुकंदर यानी बीटरूट न केवल हमारी सेहत के लिए अच्छा है, बल्कि इसका गहरा लाल रंग किसी भी चेहरे को तुरंत अट्रैक्टिव बना देता है। यह टिंट त्वचा को एक खूबसूरत नैचुरल रेड शेड देता है।
कैसे बनाएं?
1.इसे बनाने के लिए आप एक ताजे चुकंदर को धोकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें। 2. उसके बाद इसे मिक्सर में अच्छे से पीसकर रस निकाल लें और इस रस में थोड़ा शहद और नारियल तेल मिलाएं।
1. ये टिंट पूरी तरह से नेचुरल होते हैं। जिससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। 2. इन टिंट में न केवल रंग होता है, बल्कि यह स्किन को मॉइश्चराइज और पोषित भी करते हैं।
3. इनकी बनाने की प्रक्रिया बेहद सरल और किफायती होते है। डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।