आप सभी ने अलसी का नाम सुना होगा, जो बालों के री-ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है। अलसी के बीज बालों को सॉफ्ट बनाने के साथ-साथ और भी कई बालों की समस्याओं को दूर करते हैं। आपको पता है, अलसी के बीज से केराटिन मास्क भी बनाए जाते हैं। जी हां, आपने सही सुना है। तो जानते हैं, इसे कैसे तैयार करते हैं।
जाने कैसे बनाएं अलसी केराटिन मास्क (Know how to make flaxseed keratin mask)
-जरूरी सामग्री:-अलसी – 7 से 8 चम्मच
-चावल – एक कटोरी
-फ्रेश एलोवेरा – आधी कटोरी
हेयर मास्क बनाने का प्रोसेस (Process of making)
हेयर मास्क तैयार करने से पहले एक कटोरी चावल को रातभर अच्छे से भिगोकर रख लें। इसके बाद एक बर्तन में पानी डालकर उसमें 7 से 8 चम्मच अलसी के बीज डालें। अब अलसी के मिक्सचर को मीडियम आंच पर करीबन 10 मिनट तक पकाएं। इसके बाद एक और अलग बर्तन में चावल को उबाल लें। अलसी 10 मिनट पकाने के बाद अलसी जेल लिक्विड में बदल जाएगी। अब अलसी को एक साफ कॉटन के कपड़े में अच्छे से छानकर जेल निकाल लें। फिर एलोवेरा के पत्ते को साफ करके उसका भी जेल निकाल लें। लास्ट में चावल का पानी निकालकर एक बाउल में डाल लें और सभी चीजों को एक साथ मिला लें। बस बनकर तैयार हो गई अलसी केराटिन हेयर मास्क। इसे भी पढ़ें- Winter Skincare Tips: सर्दियों में चेहरे पर ‘घी’ लगाने के कई अद्भुत फायदे हैं, जान लें ये 4 घरेलू नुस्खे