आइए जानते हैं, बादाम से DIY मॉइस्चराइजर (Homemade Almond Moisturizer) बनाने का तरीका, जो न केवल आपकी स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करेगा, बल्कि इसे सर्दियों के दुष्प्रभावों से भी बचाएगा।
Homemade Almond Moisturizer: बादाम मॉइस्चराइजर के फायदे
बादाम में विटामिन E, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। जो त्वचा को न केवल हाइड्रेट करते हैं बल्कि इसे नेचुरल चमक भी देते हैं। इसका नियमित उपयोग त्वचा की झुर्रियों को कम करने और ड्राईनेस दूर करने में मदद करता है।बादाम का मॉइस्चराइजर बनाने के लिए जरूरी सामग्री
1. बादाम का तेल – 2 बड़े चम्मच 2. एलोवेरा जेल -1 बड़ा चम्मच 3. शहद- 1 चम्मच 4. गुलाब जल – 1 चम्मच 5. विटामिन E कैप्सूल- 1 यह भी पढ़ें: सर्दियों में बाल हो जाते हैं चिपचिपे? इन आसान घरेलू उपायों से पाएं राहत
मॉइस्चराइजर बनाने की विधि
1. एक छोटे बर्तन में बादाम का तेल लें। 2. इसमें एलोवेरा जेल और शहद को मिलाएं। 3. अब गुलाब जल और विटामिन E कैप्सूल का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। 4. सभी चीजों को तब तक मिलाएं, जब तक मिश्रण क्रीमी टेक्सचर में न आ जाए।
5. अब आपका DIY मॉइस्चराइजर तैयार है। इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें। यह भी पढ़ें: क्या आपके हाथ भी ठंड में हो गए है ड्राई ? तो इन घरेलू नुस्खे से बनाएं मुलायम और खूबसूरत
कैसे करें इस्तेमाल?
1. सबसे पहले अपने चेहरे और हाथ-पैरों को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें। 2. अब इस मॉइस्चराइजर (Almond Moisturizer) की थोड़ी मात्रा लें और त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें। 3. इसे आप दिन में दो बार सुबह और रात को लगा सकती हैं। इससे आपका स्किन सॉफ्ट और हेल्दी बना रहेगा। यह भी पढ़ें: नीता अंबानी के हेयर स्टाइलिस्ट से जानें ड्राई शैंपू बनाने का बेहतरीन तरीका
बादाम के मॉइस्चराइजर के साथ हेल्दी स्किन टिप्स
1. दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। 2. स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए हेल्दी फैट्स जैसे नट्स और सीड्स को डाइट में शामिल करें। 3. सर्दी में मौसम में ज्यादा गर्म पानी से नहीं नहाएं, क्योंकि यह त्वचा की नेचुरल ऑयल को कम कर सकता है। डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।