scriptHealth Tips: शरीर को मजबूत बनाती अश्वगंधा की खीर | Health Tips: Ashwagandha makes the body strong | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Health Tips: शरीर को मजबूत बनाती अश्वगंधा की खीर

Health Tips: खीर आमतौर पर लोग स्वाद के लिए खाते हैं लेकिन अश्वगंधा की खीर न सिर्फ स्वाद के लिहाज से बेहतर है बल्कि कई रोगों को दूर करने में भी मददगार है।

Sep 28, 2021 / 11:12 pm

Deovrat Singh

health tips
Health Tips: खीर आमतौर पर लोग स्वाद के लिए खाते हैं लेकिन अश्वगंधा की खीर न सिर्फ स्वाद के लिहाज से बेहतर है बल्कि कई रोगों को दूर करने में भी मददगार है। आर्थराइटिस, वृद्धावस्था की कमजोरी, चक्कर, वात की तकलीफ, नर्वस सिस्टम व नाड़ी संबंधी रोगों में फायदेमंद।

यह भी पढ़ें

स्वस्थ दिमाग और सेहतमंद बने रहने के लिए जंकफूड व मोबाइल से बनाएं दूरी, जानें कैसे



1 किलो दूध में 100 ग्राम सामक (व्रत के चावल) डालकर पकाएं। पकने के बाद 50-50 ग्राम मेवे व स्वादानुसार चीनी मिलाएं। आखिर में 50 ग्राम अश्वगंधा की जड़ से बना पाउडर डालेें। पाउडर डालने के बाद खीर को ज्यादा देर न पकाएं वर्ना औषधीय तत्वों का असर कम हो सकता है।

यह भी पढ़ें

बच्चों के लिए बेहद जरुरी है ‘मेडिटेशन’, यहां जानें पूरी डिटेल्स



भोजन के बाद या साथ में दिन में एक कटोरी। दूध न पचने की समस्या व कब्ज के रोगी न लें वर्ना उल्टी, पेटदर्द या त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं। डायबिटीज के मरीज इसमें चीनी न डालें। कॉलेस्ट्रॉल की समस्या वाले रोगी दूध व पानी समान मात्रा में लेकर खीरबनाएं।

[typography_font:14pt;” >
यह भी पढ़ें

नमक का ज्यादा सेवन सेहत के लिए नुकसानदेह, जानें सही मात्रा



Hindi News / Beauty Tips / Health Tips: शरीर को मजबूत बनाती अश्वगंधा की खीर

ट्रेंडिंग वीडियो